Police action in the case of finding newborn baby,police searched the hospital records,now GRP will take possession of Anganwadi records
घरौंडा में रेलवे फाटक के पास झाड़ियों में नवजात शिशु का मामला, जी.आर.पी. ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का खंगाला रिकॉर्ड, माता-पिता का नहीं लगा सुराग
Haryana News Today : वीरवार को घरौंडा रेलवे फाटक के पास झाड़ियों में नवजात शिशु के मामले में शनिवार को जीआरपी ने बच्चे के माता पिता का पता लगाने के लिए घरौंडा और पानीपत के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के रिकॉर्ड की जांच की। वहीं पर अस्पतालों के सी.सी.टी.वी. फुटेज भी चैक गए, लेकिन बच्चे के माता- पिता का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं पर बच्चे को करनाल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि घरौंडा रेलवे फाटक के पास लावारिश हालात में एक व्यक्ति और उसकी भाभी को नवजात शिशु शॉल में लिपटा मिला था। जो कुछ समय पहले ही पैदा हुआ था। इसकी सूचना जी.आर.पी. पानीपत को दी गई थी।
जी.आर.पी. को दी शिकायत में सुमेर सिंह निवासी मेन बाजार कश्यप चौंक घरौंडा करनाल ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है। 28 नवम्बर को शाम के समय वह अपनी भाभी पिंकी निवासी नौखा कॉलोनी घरौंडा के साथ गांव गुढ़ा से अपनी बाइक पर हलवाई का काम करके भूतों वाली फाटक के साथ कच्चे रास्ते से नौखा कॉलोनी में जा रहे थे। जैसे ही नौखा कॉलोनी के दूसरी तरफ कच्चे रास्ते पर उसने अपनी भाभी पिंकी को उतारा तो हमें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने लाइनों के पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु शॉल में ओरनॉल के साथ झाडियों में पड़ा मिला। उसने नवजात शिशु के माता पिता को ढूंढने के लिए इधर उधर देखा लेकिन कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया।
उन्होंने उसका उठाकर सिविल अस्पताल घरौंडा में दाखिल करवाया। जीआरपी के जांच कर्मी सुरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों के रिकॉर्ड जांचा गया है। सोमवार को आसपास के गांवों से आंगनवाड़ियों से रिकार्ड कब्जे में लिया जाएगा।
मेरे गांव की नुहार, पुरानी विरासत
मेरे गांव की नुहार, पुरानी विरासत
मेरे गांव की नुहार, पुरानी विरासत
मेरे गांव की नुहार, पुरानी विरासत
महिला बोली चोर चोर, चोर बोला ताई शोर ना कर, कुछ देख रहा हूं, नगदी चुराकर फरार
महिला बोली चोर चोर, चोर बोला ताई शोर ना कर, कुछ देख रहा हूं, नगदी चुराकर फरार
अन्य ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना जिला चुनकर पढ़ें ताजा खबरें
https://www.haryana-news.in
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.