PM MODI HARYANA VISIT : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, सौगातों की करेंगे बारिश - AH News

PM MODI HARYANA VISIT : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, सौगातों की करेंगे बारिश

पीए मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयर पोर्ट का उद्घाटन व यमुनानगर में थर्मल पॉवर प्लांट का करेंगें शिलान्यास

AH News : भारत के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आने वाले हैं, PM नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को (PM MODI HARYANA VISIT ) हिसार में महाराजा अग्रसेन एयर पोर्ट ( Hisar Air Port ) का उद्घाटन करेंगें। साथ ही वो यमुनानगर मं दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे। जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडर की जयंति पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में भी मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा से विशेष प्रेम रहा है. वे जब भी हरियाणा आए हैं तो उन्होंने प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आने वाले हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इसकी जानकारी दी है

दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे PM Modi : सीएम नायब सैनी ने कहा कि यमुनानगर में 7272 करोड़ रूपए की लागत से 800 मेगावॉट बनने वाले दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पॉवर प्लांट यमुनानगर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस परियोजना से 2300 मेगावाट का ये मौजूदा सयंत्र का विस्तार शुरू हो जाएगा। इसको 52 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि वाणिज्यिक संचालन मात्र 48 महीने के अंदर ही शुरू हो जाएगा। जिसके बाद हरियाणा के घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढक़र 3382 मेगावाट हो जाएगी।

हिसार हवाई अड्डे का PM Narender Modi करेंगे शुभारंभ

screenshot_2024_0903_0635512527480877376458605 PM MODI HARYANA VISIT : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, सौगातों की करेंगे बारिशउन्होंने कहा कि इसके अलावा हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी दिन करेंगे। उस दिन से हिसार एयर पोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। जिससे हिसार व आसपास के एरिया में यातयात के नए आयाम स्थापित होंगे। जिससे यहां पर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे यहां पर रोजगार और व्यापार में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट को 4200 एडक़ में हवाई अड्डा और तीन हजार एकड़ में समेकित विनिर्माण व्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। हिसार एयर पोर्ट के विकास परियोजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके पहले चरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लाइसेंस के लिए 23 जनवरी 2025 को आवेदन किया गया था और 28 फरवरी को एयरपोर्ट का लाइसेंस हरियाणा को मिल चुका है।

 


Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading