PM Modi Visit in Punchkula 17 October : पंचकूला में होगा प्रधानमंत्री का आगमन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

 

PM Modi visit in Punchkula 17 October

Haryana News Today: हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचकूला में PM Narender Modi ( नरेंद्र मोदी ) के आगमन को लेकर राज्य पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 17 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम के चलते आमजन के लिए दशहरा ग्रांउड सेक्टर 5 पंचकूला के चारों तरफ से रूट पूर्ण रूप से दोनों तरफ से बंद रहेगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौक (बाई तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाईट – तवा चौक / शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाईट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक/गीता चौक तक दोनों तरफ से 16 व 17 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेंगे। इस रूट पर ट्रैफिक को लेकर हर प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस सबंध में आमजन से अपील है कि वे इन ट्रैफिक रूट को छोड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

मीडियाकर्मियों के लिए विशेष प्रबंध

प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया के लिए दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में मीडियाकर्मियों के लिए भी अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस सबंध में बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) – पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रास करके बाएं तरफ टर्न – वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने पहले नबंर की पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि यातायात प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस अधिकारियों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है। इसके लिए बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट-क्रास करके बाएं तरफ टर्न वाटर ट्यूबल के साथ तहिति होटल के सामने दूसरे नंबर की बनी पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क किया जाएगा।

इसी प्रकार विधायक/सांसदों व अति गणमाननीय व्यक्तियों की सुविधा के लिए भी बेला विस्टा चौक (शहीद मेजर सदीप शांखला चौक) पुलिस मुख्यालय कट सेक्टर 6 ट्रैफिक लाईट- क्रास करके बाएं तरफ टर्न सामने पंजाब नेशनल बैंक पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी है।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी इंडस्ट्रियलिस्ट बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे- ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से दाईं तरफ टर्न- सीधा दाईं तरफ से होते हुए सामने दा काव (The Cove) के सामने पार्किंग एरिया में वाहनों को पार्क करेंगे।

इसके अलावा, सभी सिविल प्रशासन व पुलिस कर्मचारी, जो अपनी डयूटी पर तैनात होंगे, वे सभी कर्मचारीगण बेला विस्टा चौक बाएं तरफ टर्न हैफड चौक से आगे ट्रैफिक लाइट सेक्टर 4/5 परेड ग्रांउड से बाईं तरफ टर्न बाईं तरफ इन्द्रधनुष सेक्टर 5 पंचकूला की पार्किंग में वाहनों को पार्क करेंगे।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading