Verification: b1e7fd82dbe5d790

PM Modi ने कहा कांग्रेस ने की बाबासाहेब के संविधान की ऐसी की तैसी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

PM Modi made big announcement from Hisar Airport

 

HBN News: हिसार एयरपोर्ट से हिसार से अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के बाद लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोट की राजनीति करने के लिए सन 2013 के आखिरी सेशन में वक्त कानून में संशोधन करके बाबासाहेब के संविधान की ऐसी तैसी करने का काम किया है लेकिन जनता ने कांग्रेस को असली आईना दिखाकर सत्ता से बेदखल कर दिया। कांग्रेस के राज में हर सरकारी सुविधाओं से एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को वंचित रखा गया जबकि भाजपा सरकार ने सबसे पहले गरीब लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। पहले चुनिंदा लोगों के मात्र 16% घरों में ही पीने का पानी नल से आता था लेकिन आज 80% लोगों के घरों में नल में पानी आ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गरीब लोगों को बैंकिंग सुविधा लेने का कोई हक नहीं था लेकिन उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गरीब लोगों के बैंक में खाते खुलवाकर हर गरीब की जेब में रुपए कर डालने का काम किया है। आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती है और कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब को नीचा दिखाने के लिए उन्हें चुनाव तक हरवा दिया और अपने फायदे के लिए उनके बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ की गई।

Hisar Airport SE PM Narender Modi live

पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर मिल रहा है जबकि कांग्रेस के शासन में एसी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए एक भी योजना लागू नहीं की गई और भूलवश कोई योजना लागू हुई तो इसका फायदा केवल चुनिंदा लोग ही उठा पाए। भाजपा सरकार में बनाई गई योजनाओं का लाभ सीधा गरीबों को मिल रहा है और इससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। भाजपा सरकार ने गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड चलाया हुआ है ताकि उन्हें भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बिना किसी भेदभाव के उचित उपचार मिल सके। जबकि कांग्रेस सरकार चाहती थी कि गरीब बीमार होने पर पैसों के अभाव में तड़प तड़प कर मर जाए।

HBN News: पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से कर दिया बड़ा ऐलान, कांग्रेस पर निशाना, SC, ST और OBC रहा केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि हिसार के एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो गई है और अब हरियाणा विकास के मामले में भी पूरे देश में एक अलग ही उड़ान भरने वाला है। कांग्रेस की सरकार में हरियाणा के युवाओं को नौकरी पाने के लिए अपने पिता की जमीन और माता के गहने बेचने पड़ते थे। लेकिन नायब सिंह सैनी की सरकार ने ऐसा रोड मैप तैयार किया कि सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को ना तो पिता की जमीन बेचने की जरूरत है और नाक माता के गहने बेचने की आफत आती है। बल्कि बिना प्रति और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर उन्हें नौकरी मिल रही है। भविष्य के लिए भी नायब सिंह सैनी ने ऐसा रोड मैप तैयार करने के लिए अधिकारियों को लगाया हुआ है ताकि हरियाणा के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके।

 

सिरसा दिल्ली नेशनल हाईवे पर हिसार में बरवाला चौक पुल के नीचे ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले हुए पुलिस के जवान। ‌

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में रोजगार केवल पैसों के या राजनेताओं की पहुंच के कारण ही हासिल हो पता था लेकिन आज गरीब से गरीब व्यक्ति का पढ़ा लिखा बच्चा भी अगर योग्य है तो वह नौकरी अपने दम पर हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा की हरियाणा विकास के मामले में इतना आगे बढ़ रहा है कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में हरियाणा का बहुत बड़ा योगदान है।

Leave a Comment