Pitbull bites off 8-year-old girl’s ear, taken to hospital in a polythene bag
Haryana News Today : हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय बोलन में मंगलवार शाम को आठ वर्ष बच्ची रिया पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का कान जबड़े में दबोच लिया था। उसके चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया, लेकिन तब तक उसका कान कटकर शरीर से अलग हो चुका था।
घायल रिया के दादा नरेंद्र में बताया कि उनकी पोती गांव के ही स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई करती है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे पोती शटरिंग की दुकान के बाहर बैठी थी, इस दौरान दुकान के सामने एक पिटबुल पट्टे से बंधा हुआ था। अचानक पट्टा तुड़वाकर कुत्ते ने रिया पर हमला कर दिया।
लेफ्ट साइड का कान शरीर से अलग हो चुका था। बच्ची को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहीं, कान को पालीथिन में रख लेकर गए। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे अग्रोहा रेफर किया। स्वजन ने बताया कि गांव में कुत्तों के हमलों से काफी ग्रामीण घायल हो चुके हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर कुत्तों के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.