piece of cotton was left inside woman’s body during delivery, the case of doctors’ negligence caught fire
Jind News Today : जींद नागरिक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में नार्मल डिलीवरी के बाद महिला के गुप्तांग में रुई छोड़ने का मामला सामने आया है। कई दिन तक रुई रहने के कारण महिला के गुप्तांग में संक्रमण हो गया। जब महिला को तेज दर्द हुआ तो अस्पताल में लेकर आए और उसके गुप्तांग से रुई का बड़ा टुकड़ा निकाला।
जींद के नागरिक अस्पताल स्थित प्रस्तुति वार्ड में हुई लापरवाही पर महिला के पति ने सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल को लिखित में शिकायत दी। जहां पर सिविल सर्जन ने इसकी जांच एसएमओ डा. अरविंद को सौंप दी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि लापरवाही किस स्तर पर हुई है। अब डाक्टरों की इस लापरवाही के मामले ने तुल पकड़ लिया है।
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने सिविल सर्जन को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी की पहली डिलीवरी थी। प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे 21 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल के गायनी वार्ड में दाखिल की। 22 अक्टूबर को महिला ने नार्मल डिलीवरी से एक बच्ची को जन्म दिया। दो दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल में रखा और उसके बाद छुट्टी दे दी। जहां पर उसके गुप्तांग में दर्द होने लगा। शुरुआत में स्वजनों ने दर्द को नार्मल समझा, लेकिन इसके बाद असहनीय दर्द होने लगा। पांच नवंबर को दोबारा उसे अस्पताल में लेकर आए।
महिला विशेषज्ञ ने जांच की तो उसके गुप्तांग में रुई दिखाई दी। जब उसको निकाला तो वह रुई का बड़ा टुकड़ा था। जहां पर डिलीवरी के बाद टांके लगाने के बाद उस रुई को अंदर ही छोड़ दिया। कई दिन तक रुई अंदर रहने के कारण संक्रमण हो गया और घाव ज्यादा होने के कारण महिला को दर्द हो रहा था। अस्पताल महिला की दोबारा सफाई की गई और उसके गुप्तांग से रुई निकली। पति ने कार्रवाई की मांग की है।
मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच एसएमओ डा. अरविंद को सौंप दी है। सोमवार को इस मामले की जांच की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद दोषी स्टाफ के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।
डा. गोपाल गोयल, सिविल सर्जन, जींद
जींद में चुनावी रंजिश का मामला : सरपंच प्रतिनिधि और उसके साथियों पर हमला, पूर्व सरपंच सहित अन्य पर मामला दर्ज
Case of election rivalry in Jind : सरपंच प्रतिनिधि और उसके साथियों पर हमला, पूर्व सरपंच सहित अन्य पर मामला दर्ज
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.