person was killed by cutting him with sickle in Sonipat, there was an altercation during drinking alcohol in the field at night
हरसाना कलां के खेतों में बने कमरे में कस्सी से काटकर की हत्या
सोनीपत जिले के गांव हरसाना कलां में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में बने कमरे में दो मजदूरों के बीच शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गई तो उसके साथी ने कस्सी से काटकर 42 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही सोनीपत सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हरसाना कलां निवासी सुरेश ने अपनी जमीन नसीरपुर के सतीश को पट्टे पर दी हुई है। सुरेश के खेत में रहने के लिए एक कमरा भी बना हुआ है और इस कमरे में पानीपत जिले के गांव जौरासी निवासी 42 वर्षीय भल्ला और उसका एक साथी पिछले कुछ दिनों से रह रहे थे। बीती रात भल्ला और उसका साथी खेत में बने इस कमरे में शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नशे में उनकी मामूली सी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि भल्ला के साथी ने भल्ला पर कस्सी से एक के बाद एक कई बार कर दिए, जिसके कारण भल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
जब सुबह सुरेश घूमने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था तो रास्ते में भल्ला के साथ रहने वाला युवक उसे रास्ते में मिला और कहा कि भल्ला को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। जब सुरेश खेत में पहुंचा तो चारपाई के पास खून से सनी हुई कस्सी पड़ी हुई थी और चारपाई पर पल्ली से कुछ ढका हुआ दिखाई दिया। जब सुरेश ने पल्ले को हटाकर देखा तो चारपाई पर भल्ला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।
सुरेश ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को और खेती करने वाले सतीश को दी। सूचना मिलते ही सोनीपत सदर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच करने में जुटी हुई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी है और आगामी कार्रवाई परिजनों के बयान के आधार पर ही की जाएगी।
इस संबंध में सोनीपत सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हरसाना कला गांव के खेतों में एक कमरे में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी कस्सी से काटकर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और जो युवक फरार है उसकी पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं। जो भी दोषी होगा इस मामले में उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.