Verification: b1e7fd82dbe5d790

Accident on Hisar Rajgarh Road : हिसार राजगढ़ रोड़ पर व्यक्ति की मौत, दूर तक घसीटते हुए ले गया गाड़ी चालक

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

person died in road accident on Hisar Rajgarh Road
सडक़ पार करते हुए कार ने बाइक में मारी टक्कर, 30 मीटर तक घसीटा

Hisar News  : हिसार राजगढ़ हाईवे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी चालक बाइक सवार को करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। सड़क पर गिरने व गाड़ी द्वारा दूर तक घसीटने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई । जब उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिवार वालों को सौंप दिया है।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

आशु ने कहा कि मामा मोटरसाइकिल लेकर मेरे आगे-आगे चल रहे थे। मैं उनके पिछे चल रहा था। शाम 7 बजे गंगवा गांव से आर्यनगर रोड़ पर पहुंचे तो हाईवे को पार करने समय राजगढ की तरफ से तेज रफ्तार से आई बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे बाद बाइक गाड़ी के आगे फंस गई और उसके मामा को घसीटते हुए बोलेरो चालक करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ी का फ्रंट शीशा भी टूट गया।  आरोपित चालक कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी को छोडक़र मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल हुए मामा को हिसार के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भांजे आशु के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक की पहचान डोबी निवासी 38 वर्षीय सुरेंद्र पाल के तौर पर हुई है। शास्त्री नगर निवासी 21 वर्षीय आशु ने बताया कि उसका मामा सुरेन्द्र पाल हिसार में प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता था। बीते दिन वह और उसकी मां अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर डोबी जा रहे थे।

Hisar Crime News : हांसी में शादी समारोह से नगदी व जेवरात से भरा बैग चुराकर भागा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद

Wedding Ceremony in Hansi : हांसी में शादी समारोह से नगदी व जेवरात से भरा बैग चुराकर भागा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद

 

Hansi SDM का फरमान: कूड़ा सड़क पर डालने व कूड़े में आग लगाने पर होगी कार्यवाई

Hansi SDM का फरमान: कूड़ा सड़क पर डालने व कूड़े में आग लगाने पर होगी कार्यवाई

Leave a Comment