person died in road accident near Happy Hotel Sorkhi
दिल्ली हिसार नेशनल हाइवे पर Happy Hotel Sorkhi के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक Hisar-Delhi National Highway 9 पर गांव सोरखी मुंढाल के बीच स्थित हैप्पी होटल के सामने अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हाइवे पर एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में गंभीर अवस्था में सडक़ पर पड़ा हुआ है। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल को हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही सोरखी पुलिस चौंकी से पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीबन 40-45 साल के बीच लग रही है। बास थाना पुलिस ने ईआरवी 305 गाड़ी पर तैनात ईएसआई शमशेर सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
ईएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि उसकी 22 अप्रैल की रात को ईआरवी 305 गाड़ी पर डयूटी थी और वो गश्त के दौरान रात को करीब 11 बजे स्वास्तिक होटल सोरखी थे कि सूचना मिली कि हैप्पी होटल के पास हिसार दिल्ली नेशनल हाइवे पर दिल्ली जाने वाली लेन में एक व्यक्ति गंभीर हालत में सडक़ पर पड़ा हुआ है। वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई।