People from far and wide come to see the famous Ramleela of Hisar
वन में भरत का श्रीराम से मिलन एवं संतों के मिलन का हुआ मंचन
Haryana News Today : हरियाणा सहित उत्तर भारत की सबसे प्रसिद्ध हिसार की कटला रामलीला देखने के लिए हिसार से ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से दर्शक उमड़ रहे हैं। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में पैर रखने तक की जगह नहीं होती। छठे दिन भरत-कैकेई संवाद, वन में भरत का श्रीराम से मिलन और संतों के मिलन का बड़ा ही भावपूर्ण मंचन किया गया।
वृंदावन के रासाचार्य डॉ. स्वामी देवकीनंदन महाराज के निर्देशन में उच्चकोटि के कलाकारों ने सभी पात्रों को मंच पर जीवंत कर दिया। भरत द्वारा माता कैकेई से तर्क-वितर्क ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। इसी भांति वन में जब भरत अपने बड़े भाई श्रीराम से मिलते हैं तो ऐसा आलौकिक दृश्य उत्पन्न होता है, जिसे दर्शक कभी भूलना नहीं चाहेंगे। इसी भांति संतों का मिलन भी आस्था का संचार करने में कारगर सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर गोभक्त व प्रमुख समाजसेवी संजय गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, राहुल जैन, दुष्यंत त्यागी, प्रदीप सर्राफ, राजेंद्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, प्रदीप सरावगी, पंकज बुड़ाकिया, धर्मपाल मित्तल, दीपक गर्ग व अरुण गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे। इनके साथ ही मुकेश बंसल, राहुल गर्ग, आनंद गुप्ता, अंजनी कंसल, पंकज गर्ग, चंद्रभान सोनी, विराट अग्रवाल, दयानंद सिंगल, वीरभान बंसल, केशव व राजकुमार मित्तल भी उपस्थित रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.