People blocked the road in Narnaund, people upset due to lack of drainage of dirty water blocked the road.
पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गांव को जाने वाले रास्ते पर लगाया जाम
नारनौंद में सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते कस्बावासी। |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद जुलाना मार्ग पर नारनौंद नहर के पास गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर पानी जमा हो गया। इस पर शहरवासियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
नारनौंद जुलाना मार्ग पर भरे गंदे पानी से गुजरते वाहन चालक। |
नगरपालिका के पार्षद संदीप सिंह व राजेश ने कहा कि नारनौंद से जुलाना, खांडा खेड़ी, बास, मुंढाल, भिवानी, पेटवाड़, सुलचानी की तरफ जाने वाली सड़क पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले की सफाई नहीं होने के चलते गंदे पानी के नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं। इस सड़क पर पिछले छह महीने से नहर के पास गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। वहीं, इस तरफ नारनौंद शहर के लोगों के खेत भी पड़ते हैं। आए दिन शहर के लोगों को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। उसी परेशानी के चलते लोगों ने नारनौंद से पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गांव खांडा खेड़ी से होते हुए जुलाना की तरफ जाने वाली सड़क पर नहर के पुल पर जाम लगा दिया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना मिलते ही नारनौंद के तहसीलदार तरुण प्रकाश, नायब तहसीलदार ओमबीर व नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।
जल्द पानी निकलने का प्रबंध कर दिया जाएगाः तहसीलदार
तहसीलदार तरुण ने बताया कि जल्द पानी निकलने का प्रबंध कर दिया जाएगा। भविष्य में यह नाला ओवरफ्लो न हो इसके उचित प्रबंध कर दिए जाएंगे। कस्बावासियों ने इस शर्त पर जाम को खिल दिया।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें:-
नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार,
जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार,
हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,
केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी,
Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार,
हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.