Verification: b1e7fd82dbe5d790

हांसी में लोगों ने लगाया जाम, मृतक के परिजन सड़क पर बैठे, मौके पर पहुंचे एसडीएम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

People blocked the road in Hansi, and relatives of the deceased sat on the road

सुसाइड करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लगाया जाम

Hansi Road Jaam News : हरियाणा के हांसी में सोमवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम करवाने से पहले मृतक के परिजन सड़क पर बैठ गए और Hansi Hisar हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजनों कि इस हरकत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया तो तुरंत थी सिटी थाना प्रभारी सदानंद और एसडीएम राजेश कोथ मौके पर पहुंचे। परिजनों की मांग है कि मृतक के शव का बाद में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा पहले उसकी मौत के लिए जिम्मेवार चारों लोगों को गिरफ्तार किया जाए।

सोमवार को घर में पंखे से लटक कर लगा लिया था फंदा

आपको बता दें कि सोमवार को हांसी के मुल्तान कॉलोनी के रहने वाले अरुण ने अपने घर की छत पर बने कमरे में चादर से फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया था और उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें चार लोगों के नाम शामिल थे। सुसाइड नोट में लिखें नाम में एक नाम उसका पुराना पार्टनर का नाम भी शामिल है जिस पर उसे पैसे चोरी का शक होने पर पार्टनरशिप से निकाल दिया था।

हांसी हिसार हाइवे पर नागरिक अस्पताल के सामने सड़क पर जाम लगाए हुए मृतक अरुण के परिजन।

पुलिस के पोस्टमार्टम करवाने से पहले सड़क पर बैठे मृतक के परिजन

पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था और परिजनों के बयान दर्ज करने में लग गई थी। मृतक के शव का मंगलवार को पुलिस पोस्टमार्टम करवा पाती उससे पहले ही मृतक के परिजन और उनके जानकारी नागरिक अस्पताल के सामने सड़क पर आ बैठे और जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों के सड़क पर बैठने के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सड़क पर जाम की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सदानंद और हांसी के एसडीएम राजेश कोथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया कि अरुण के सुसाइड करने के मामले में चारों आरोपितों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और इस मामले में पुलिस और प्रशासन के द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के ठोस आश्वासन के बाद मृतक के परिजन सड़क से उठे और करीब आधा घंटे के बाद हंसी हिसार हाईवे पर लगा जाम खुल पाया। इसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।

अरुण ने अपने सुसाइड नोट में लिखी हैं चार अहम बातें

मृतक अरुण के पास मिले सुसाइड नोट में उसने चार लोगों को जिम्मेवार ठहराया है। सुसाइड नोट में अरुण ने लिखा कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसने हांसी के रहने वाले निहार खुराना के साथ पार्टनरशिप में मोबाइल की दुकान की थी। उसे शक है कि दुकान से निहार खुराना पैसे चोरी कर घर ले जा रहा है लेकिन उसे कोई सबूत नहीं मिला, परंतु दुकान के आमदनी से आ रहे पैसे लगातार कम पड़ रहे थे। पैसे चोरी के शक में उसे निहार खुराना को दुकान में साझेदारी से निकाल दिया था। लेकिन उसके बाद उसकी दुकान पर धीरे-धीरे काम काम हो गया और उसके पास पैसों की इतनी तंगी हो गई कि उसका जीना दुर्भर हो गया।

सुसाइड करने से पहले अरुण द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट।

सुसाइड नोट में अरुण ने इनके लिखे हैं नाम

मृतक अरुण ने लिखा कि रवि मलिक ढ़ढ़ेरी, पारस पंडित और नीरज आर्य ने उसकी दुकान से लोगों को उधार में फोन दिलवाए थे लेकिन उनके पैसे नहीं आए। जब भी वह मिलते और वह पैसों के लिए टोकता तो चारों आरोपित उसे धमकी देते और पैसे देने से मना कर देते। उधर की के पैसे वापस न आने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और आरोपितों की बार-बार मिल रही धमकियों से वह काफी परेशान हो चुका था।

सुसाइड नोट में लिखा परेशानी का कारण

सुसाइड नोट में अरुण ने लिखा कि प्रिय पापा मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं और इतना परेशान हो चुका हूं कि अब जीने का मन नहीं कर रहा। सुसाइड नोट में अरुण ने आगे लिखा कि जिन लोगों के नाम में सुसाइड नोट में लिख रहा हूं वही चारों लोग मेरी मौत के लिए सबसे बड़े गुनहगार हैं। मेरी परेशानी का कारण दुकान से पैसे चोरी होना और पैसे गुम होने के साथ-साथ उधार दिए सामान के पैसे वापस न आना मेरे सबसे बड़ी परेशानी है। अब मेरे सामने हालात ऐसे हो गए हैं कि सुसाइड करने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है।

संबंधित पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लाइन पर टच करें

अन्य आज की ताजा ख़बरें

 

https://www.haryana-news.in/gurugram-pub-attack-news-after-chandigarh-two-crude-bombs-explode-one-scooter-burnt-news-in-hindi-haryana-news-hindi-live/
Gurugram Pub Attack News : चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम पब अटैक, दो देसी बम फटे – हरियाणा न्यूज हिंदी लाइव

हांसी में युवक का शव मिलने से हड़कंप, एक सप्ताह पहले हिसार जाते समय हो गया था लापता

https://www.haryana-news.in/there-was-stir-in-hansi-after-the-body-of-young-man-was-found-and-he-had-gone-missing-week-ago-while-going-to-hisar/

अन्य ताजा ख़बरें गुगल न्यूज पर पढ़ें, हर अपडेट सबसे पहले गुगल न्यूज पर

 

https://www.haryana-news.in/murder-in-hisar-and-blood-soaked-body-found-in-bushes-and-deceased-face-crushed-by-hitting-with-bricks-and-stones/
हिसार में मर्डर : खून से लथपथ शव झाड़ियां में मिला मृतक के मुंह पर ईंट पत्थरों से वार कर कुचला

 

https://www.haryana-news.in/what-things-should-parents-pay-attention-to-before-enrolling-their-children-in-school/
बच्चों के स्कूल में दाखिला करवाने से पहले अभिभावक परखें ये बातें ? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे अपने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ?

Leave a Comment