Pehowa news: CM Nayab Saini gave a gift of crores of rupees to Pehowa
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिहोवा क्षेत्र के अंदर 28 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से चार परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें प्राचीन सरस्वती नहर पुल, किसान सेवा सदन और 50 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन किया गया। इन पर 26 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आई है।
इसके अलावा, 2 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत की टोकर माइनर के सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के 15 गांवों में 10 करोड़ रुपये की लागत से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की सप्लाई हेतु पाइप लाइन डलवाई जाएगी। गांव रूआं में जमीन उपलब्ध होते ही पशु अस्पताल बनाया जाएगा।
गांव गुमथला में भी पशु चिकित्सालय का निर्माण करवाया जाएगा। इस्माईलाबाद तथा स्याणा सैयंदा में पीएचसी को अपग्रेड किया जाएगा। गांव थाना में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिहोवा के सरकारी अस्पताल में मशीनों की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। ड्रेन के दोनों तरफ चीका रोड पर पुल बनाया जाएगा। गांव चनालहेड़ी के नजदीक और रोड पर स्थित कैंथला बंद पर दो पुलों का निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पिहोवा के स्कूलों के नवीनीकरण व मरम्मत हेतु 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने पिहोवा में PWD की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए तथा मंडी बोर्ड की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। उपरोक्त घोषणाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने पिहोवा के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.