Passengers will not be able to travel in Haryana Roadways buses beyond capacity
हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने मांगों को लेकर सौंपा अनोखी हड़ताल का नोटिस
हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की राज्य कार्यकारिणी कमेटी द्वारा 10 अगस्त की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार हिसार डिपो कमेटी ने मांगों को लेकर डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन हिसार डिपो महाप्रबंधक मंगल सेन को सौंपा और मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर 27 अगस्त से एक अनोखी हड़ताल को लेकर नोटिस दिया।
![Haryana News 16-hsr-026260610841122342924 हरियाणा रोडवेज की बसों में क्षमता से अधिक सवारियां नहीं कर पाएंगी यात्रा, रोड़वेज कर्मचारी करेंगे अनोखी हड़ताल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/08/16-hsr-026260610841122342924.jpg?w=820&ssl=1)
यह जानकारी देते हुए डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस नोटिस में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच द्वारा पूर्व में हरियाणा सरकार को सौंपे गए मांग पत्र में उल्लेखित 6 मांगों पर कार्यवाही ना करके चालक परिचालक कर्मचारियों को उनके देय लाभ से वंचित रखने के कारण इस अनोखी हड़ताल का निर्णय लिया गया था।
डिपो प्रधान ने बताया कि मंच ने आगामी 27 अगस्त से अनोखी हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 27 अगस्त से बसों मेें क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठाई जाएंगी। यदि क्षमता से अधिक सवारियां बस में होंगी तो बस को रोक लिया जाएगा और पुलिस को बुलाकर अतिरिक्त सवारियों को उतरवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। इस नोटिस की एक-एक प्रति उपायुक्त हिसार, पुलिस अधीक्षक, श्रम आयुक्त हिसार को भी प्रेषित की गई। डिपो के वरिष्ठ उपप्रधान कमल निम्बल ने बताया कि कहा कि ओवरलोडिंग के कारण बहुत सी अप्रिय दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें आमजन और विभाग द्वारा चालक परिचालक को ही दोषी माना जाता है। राज्य कार्यालय सचिव सुरेश सैनी नारनौंद ने कहा कि यदि आने वाले समय में हरियाणा सरकार जल्द से जल्द हमारी 6 उचित मांगों पर संज्ञान लेकर चालक परिचालक कर्मचारियों को उनके देय लाभ नहीं देती है हम सभी चालक परिचालक कर्मचारियों को यह अनोखी हड़ताल अनिश्चित कालीन कर के अलावा अन्य कोई ठोस निर्णय लेने पर बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान हांसी सब डिपो प्रधान अमित खुराना, राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान राजेश शर्मा, सुशील धानिया, सुरेश जांगड़ा, वीरेंद्र किरतान, माधव उकलाना, रमेश प्रभुवाला, जोगिंदर बड़सी, भूप सिंह, राधेश्याम सैनी व रामबिलास सहित अनेक चालक परिचालक कर्मचारी मौजूद रहे।
![Haryana News screenshot_2024_0815_081853837889391749023572 हरियाणा रोडवेज की बसों में क्षमता से अधिक सवारियां नहीं कर पाएंगी यात्रा, रोड़वेज कर्मचारी करेंगे अनोखी हड़ताल](https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2024/08/screenshot_2024_0815_081853837889391749023572.png?w=820&ssl=1)
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.