Panipat Haryana News : समालखा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई व जान से मारने धमकी, मां-बेटे व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Panipat Haryana News: Case registered against mother-son and others for scuffle and death threats against police personnel in Samalkha

Haryana News Today : पानीपत के समालखा के पुराने बस स्टैंड के पास एक बाइक का चालान करने के मामले में मां-बेटे व दो-तीन अन्य युवकों द्वारा सिटी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यव्हार, हाथापाई, जान से मारने की धमकी देने व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मां बेटे सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी ट्रैफिक पुलिस कर्मी सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 अक्तूबर को वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पुराने बस अड्डे के नजदीक पुल के नीचे वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान पुराने बस अड्डे की तरफ से सड़क छोड़कर फुटपाथ के ऊपर से बगैर नंबर प्लेट एक बाइक सवार युवक आया जिसे उसने रुकने का इशारा किया लेकिन वह उसे टक्कर मारने की नीयत से अनियंत्रित होकर गिर गया तो उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कैसब गांव जौरासी बताया। इसके बाद उसने बाइक का 500 रुपए का चालान कर दिया।

युवक ने चालान की राशि मौके पर देने की बात कही। इस दौरान कैसब ने फोन करके अपनी मां व 2-3 युवकों को बुला लिया। इसके बाद केसब व उसकी मां के अलावा 2-3 अन्य युवक आए और दुर्व्यव्हार करने लगे और साथी पुलिसकर्मी का मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर गिरा दिया। घटना की यह वीडियो एक होमगार्ड द्वारा बनाई गई।

पुलिसकर्मी ने बताया कि घटना में केसब व उसकी मां के अलावा दो-तीन अन्य युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई जान से मारने की धमकी देने के अलावा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की और चालान की राशि का भुगतान नहीं किया गया।

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही इस संबंध में चौकी इंचार्ज एवं सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कैसब व उसकी मां के अलावा दो तीन अन्य युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading