Story of Oppression in-laws’ House : बवानी खेड़ा में विवाहिता पर जुल्म, ससुराल में हुए जुल्म की कहानी विवाहिता की जुबानी
Oppression on married woman in Bawani Khera, story of oppression in in-laws’ house in the words of the married woman
दहेज के लिए की मारपीट व मानसिक रूप से परेशान
हरियाणा के भिवानी जिले बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव बलिलाली में एक विवाहिता पर उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए जुल्म करने की हदें पार कर दी। अभी उसकी शादी को हुए 8 महीने ही हुए हैं कि उसके साथ मारपीट कर अस्पताल पहुंचा दिया। बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बवानी खेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बलिलाली निवासी प्रियंका ने कहा कि मैं अपनी आपबीती बता रही हूं। मेरी शादी 19 FEB.2024 को रवि दहिया से हुई थी मेरी शादी को 4-5 दिन ही हुए थे। मैने अपने पति रवि दहिया को कहा कि मां मुझसे बात नही कर रही, तब रवि ने कहा कि ये सब NORMAL होगा। उसके बाद जब भी घऱ मे कोई शादी का सामान देखने आता तो मेरी सास उसको बोलती की दिया ही क्या है, गाडी तक दी नही। उसके बाद मेरे घऱवाले मुझे लेने आ गये। एक हफते बाद जब मेरे पति मुझे लेने आए तो मेरे पापा ने मेरे पति को 1 LAC का CHECK दिया। उसके बाद मेरे पति की औऱ से सारे घऱवाले मुझसे बात करने लगे। लेकिन फिर भी मुझे Mentally torture किया गया।
प्रियंका ने बताया कि घऱ मे washing machine होते हुये मुझसे हाथ से कपडे धुलवाए गए। मै सुबह 04.45 पे उठकर रात के 10.30 बजे तक लगातार घऱ का सारा काम करती रहती। मेरी शादी के 1 महीने 18 दिन बाद रात को 10 बजे के आसपास मुझे मेरे जेठ, मेरी सास और मेरे देवर ने घऱ से निकाल दिया, मेरा पति सब देखता रहा कुछ नही बोला। घऱ से निकालने के बाद मेरे जेठ ने पापा के पास फोन किया कि आपकी लडकी घऱ से निकल गई। तब मेरे पापा मुझे लेने आए। उसके बाद फिर से मुझे mentally torture किया गया।
विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझसे thar गाडी मांगने लगे। मुझसे खाने की चीजे अलग रखी जाने लगी। मुझे बार-2 blame किया जाता कि तुने हमारी जिंदगी खराब कर दी। मेरी सास मुझे बोलती कि इसकी मां rand है औऱ ऐसी ही रांड हमारे घऱ भेज दी। मै सब बातें अपने पति Ravi को बताती तो वो भी उनकी side लेता और मुझे room मे मारता
मेरी सोने की jeweellery मेरी सास ने जब मेरी शादी हुई थी उस दिन बाद ही अपने पास रख ली। मेरे husband का birthday 15 october का। मैने अपने husband को बोला कि मुझे मेरी jwellary लाके दो। पहले तो नही ले के आए बाद मे जब मैने कहा कि मै पापा को कहती हुं तब तक मुझे jewellary ला के दी। फिर रात को मेरे husband , मै औऱ मेरी ननंद की लडकी ने celebrate किया। फिर एक दिन छोडकर 17 october को मेरे जेठ के लिये लडकी देखने जाना था। मेरा जेठ sandeep का पहले भी रिशता हुआ था औऱ वो टूट गया था। इसका reason भी यही था कि वहां भी दहेज की मांग की गई।
17 October को जब लडकी देखने जाना था तो मैने पुछा कही जा रहे हो क्या। तब उन्होने बताया वहां जाना है। फिर वो tyar होने लगे मै रसोई मे आ गई. उसके बाद जब मै रसोई से बाहर आई तो मेरे husband ने जेठ वाले कपडे पहन रखे थे मैने कहा change क्यु किये तो बोले कि वो पुराने लग रहे थे फिर मैने उन्हे खाना दिया औऱ रसोई का बाकि काम करने लगी। फिर मै खाना खाने अपने room मे आई तब मेरे husband की shirt पे सब्जी लगी थी। उसको जब सबने देखा तो सबने मुझे blame किया कि तूने shirt खराब की। ये सब देख के मेरे husband ने वहां जाने से मना कर दिया। फिर वो सारा दिन room मे रहे।
मेरे menses के कारण पेट मे 4 दिन से दर्द था तो husband को बोला कि दवाई दिलवा के लाऔ। तो husband ने कहा कि tosham जाते है वहां क्यु नही कहा। तब मैने कहा कभी हो रहा है कभी नही। वो मुझे hospital नही लेके गए। पहले भी जब कभी मुझे कुछ होता तो मुझे hospital नही लेकर जाया जाता। मै मेरे पापा के पास call करती तब वो मुझे hospital लेके जाते। 17 october की रात को मुझे ज्यादा पेट दर्द होने लगा। मेरे husband दो-ढाई घंटे से मेरे जेठ sandeep के पास ऊपर बैठे थे। मैने मेरे husband को message किया जिसका कोई reply नही आया। फिर मैने 2 बार call की। तब भी receive नही की। फिर मैने 3rd time जब call की तो मेरे पति ने कहा कि ना तो मै room मे आता औऱ ना ही इस घऱ मे रहता। फिर ये सब सुनके मुझे डर हो गया।
मै ऊपर गई तब वो वही थे तो मेने कहा कि मेर पेट दर्द हो रहा है room मे चलो बात करनी है। इसपे मेरा जेठ मुझे गालिया देने लगा। इसके बाद मेरे husband ने मुझे पीछे से मेरे दोनो हाथ पकडे औऱ मेरे जेठ ने मुझे पेट मे मुक्के मारने शुरु कर किए। ऊपर से लेके नीचे मेरे room तक मुझे मारते लेके आए। मैने गले मे gold का मंगलसुत्र डाल रखा था उसके निकालने के बहाने से मेरा गला दबाने की कोशिश की।
मेरे जेठ sandeep ने मुझे room मे लाने के बाद मेरी सास औऱ देवर ने बाहर से room बंद कर दिया औऱ पहले मेरे पति ने मेरे हाथ पैर पकडे औऱ मेरे जेठ ने मुझे कभी जांघो पे मारा। कभी पेट मे कभी कंधो पे, कभी कमर पे फिर मेरे जेठ ने मेरे हाथ पैर पकडे औऱ मेरे पति ने मारा। फिर जब मुझे छोडा गया।
विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे जेठ ने कहा कि मै पुलिस मे हुं मेरा क्या बिगाड लेगी औऱ मेरे पति ने कहा कि मेरी मां , भाईयो पे मै कुछ इल्जाम न आने दुं सब अपने उपर लुंगा। ये सब बोलके वो दोनो चले गये। फिर मेरे पापा को phone किया औऱ सब बताया। पापा ने कहा 112 पे call करो। मैने 112 पे call की औऱ पुलिस को बुलाया।
पुलिस आई मेरी photo ली औऱ मेरे से report लिखवाई। तब मैने पति प्रेम के कारण सिर्फ जेठ का नाम लिया। इसके बाद जब पुलिस चली गई तब मेरा देवर औऱ मेरी सास आई औऱ बोले आज तो तुझे जिंदा छोड रहे है आगे तुझे जिंदा जमीन मे गाड देंगे। सारी रात अकेली डरती रही कि कही ये मुझे जान से ना मार दे। सुबह पापा मुझे लेने आए औऱ मै उनके साथ hospital चली गई जहां मेरा medical किया गया।
विवाहिता ने बताया कि इस incident से कुछ दिन पहले भी करीब 1-20 october को मेरे देवर akram ने Milton की thermosteel bottle से मेरे सिर पर वार करने की कोशिश की। मेरे पति ने आकर उसे पीछा किया औऱ मुझे रुम मे ले आए। room मे लाकर भई मेरे husband ने मेर साथ मारपीट की। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके पति सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 3(5), 85, 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment