Opposition to BJP candidate from Hansi, Bhayana said don’t vote, don’t debate, Hansi News,
Haryana News Today : हांसी से भाजपा उम्मीदवार विनोद भयाना शनिवार को चुनाव प्रचार करने के लिए हलके के गांव घिराय पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने उन पर सवाल डालने शुरू किया तो विधायक जी भड़क गए और कहा कि उनसे बहस मत करो अपने विरोध करना है तो वोट मत देना। वही बरवाला से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार ऑन को तो विरोध का सामना अपने विधानसभा क्षेत्र में करना ही पड़ रहा है साथ ही कांग्रेस के बरवाला विधानसभा सीट से उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को भी लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। शनिवार को हांसी हल्के से भाजपा उम्मीदवार विनोद भयाना चुनाव प्रचार करने के लिए हल्के के गांव घिराय पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे पूछा कि सरकार में रहते हुए वह किसानों पर हुए अत्याचार के मामले में कभी कुछ नहीं बोले और ना ही उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ कोई बात कही ताकि किसान उनकी जनहित ऐसी बातों से संतुष्ट हो सकें। किसानों ने पूछा कि आप तो किसानों के रास्ते रोकने से लेकर किसानों पर गोली चलने तक चौकी बैठे रहे यहां तक कि उनके शहर में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद डीपी बॉस द्वारा किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर मार्च भी निकाला गया।
जब ग्रामीण हांसी के तत्कालीन विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना से सवाल जवाब कर रहे थे तो विधायक जी को गुस्सा आ गया और कहा कि आप उनसे बहस मत करो आपको विरोध करना है तो उन्हें वोट मत देना और यह कहकर गांव से चल दिए। ऐसे ही विरोध भाजपा और जननायक जनता पार्टी के अन्य प्रत्याशियों को भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जलन पड़ रहा है इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए लगातार हरियाणा न्यूज़ से बने रहे।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.