Operation of Hisar-Badra Terminus-Hisar special train
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार- बाद्रा टर्मिनस-हिसार (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन (Operation of Hisar-Badra Terminus-Hisar special train) किया जा रहा है। अगर रेलवे की ये ट्रिप कारगर साबित हुई तो भविष्य में हिसार बांद्रा टर्मिनस के बीच रूटीन में रेलगाड़ी दौड़ती नजर आ सकती है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04725 हिसार- बाद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा ( Hisar-Badra Terminus-Hisar special train) दिनांक 11.11.24 को (01 ट्रिप) हिसार से सोमवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 07.20 बजे बाद्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, बाद्रा टर्मिनस-हिसार स्पेशल रेलसेवा (Badra Terminus-Hisar special train) दिनांक 12.11.24 को (01 ट्रिप) बाद्रा टर्मिनस से मंगलवार को 09.30 बजे रवाना होकर को जयपुर स्टेशन पर (बुधवार) 04.05 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे हिसार पहुचेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04725 हिसार- बाद्रा इस रेलसेवा में 02 सैकेड एसी, 04 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.