One person died and one injured in canter collision in Hisar
हिसार जिले में पेट्रोल पंप पर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्राली के नीचे सो रहे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनमें से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर कार्रवाई करते हुए कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के संगरूर जिले के खनोरी खुर्द गांव के रहने वाले कृष्ण सिंह ने बताया कि वह उपरोक्त पत्रिका रहने वाला है और खेती-बाड़ी का कार्य करता है। कृष्ण सिंह ने बताया कि वह और उसके गांव का प्रगट सिंह अपने सोनालिका ट्रैक्टर की ट्राली में पराली भरकर राजस्थान के लिए 14 जनवरी की शाम को रवाना हुए थे। वह हिसार होते हुए राजस्थान के भादरा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे कि जब वह मंडी आदमपुर से आगे निकले तो पेट्रोल पंप पर तेल डलवा कर रात को करीब 12:30 बजे अपने ट्रैक्टर ट्राली को पेट्रोल पंप पर ही साइड में खड़ा कर उसके नीचे सो गए थे।
कृष्ण सिंह ने बताया कि कुछ ही देर बाद आदमपुर की तरफ से एक आईसर केंद्र चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार वाला प्रवाही से चलता हुआ आया और सीधी उनके ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्राली के नीचे सो रहे उसे और उसके दोस्त प्रगट सिंह को काफी छोटे आई और कैंटर टेस्ट ट्राली को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। पेट्रोल कर्मियों व राहगीरों ने उन्हें ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से निकाला और उपचार के लिए आदमपुर के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रकट सिंह को अमृत घोषित कर दिया वह उसका प्राथमिक उपचार पक उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर कृष्ण सिंह के बयान पर कार्रवाई करते हुए कैंटर HR73A-7618 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक प्रकट सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में लिया और कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.