Site icon KPS Haryana News

Fake Police बन वाहन चालकों से अवैध वसूली के मामले एक ओर गिरफ्तार

One more arrested in case of extortion from drivers by posing as fake police

नकली पुलिस द्वारा चालकों से अवैध वसूली के मामले में दूसरे आरोपित से नकदी व बत्ती लगी कार बरामद

Hisar News Today : हिसार सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली वसूली करने के मामले में गांव धान्सु निवासी दूसरे आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त लाल-नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और अवैध रूप से वसूले गए 1 हजार 700 रुपए बरामद किए हैं।

उप निरीक्षक गौतम ने बताया कि आरोपी विपिन अपने साथी विनोद के साथ कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर खरकड़ी-मिर्जापुर रोड पर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। जिसके बारे में गांव डोभी निवासी परमजीत ने शिकायत दी थी।

उसने बताया था कि उसके पास ट्रैक्टर-ट्राली है। वह ट्रैक्टर में पराली का भूसा भरकर अपने गांव डोभी की गौशाला में लेकर जाता है। वह 11 नवंबर की रात को ट्रैक्टर-ट्राली में पराली भरकर गांव खरकड़ी से डोभी आ रहा था। गांव मिर्जापुर रोड पर पैट्रोल पंप से आगे करीब 3 बजे एक डिजायर गाड़ी पर लाल-नीली बत्ती लगी मिली। हम गाड़ी के पास पहुंचे तो सिविल कपड़ों वाले एक युवक ने हाथ का ईशारा कर ट्रैक्टर रुकवाया। उसने असली हैवी ड्राइविंग लाईसैंस दिखाने के लिए बोला। वह बोला, लाईसेंस नहीं दिखाया तो गाड़ी में बैठे साहब चालान काटेंगे।

फिर उसने कहा कि इंट्री करवाओ। मैं साहब से कहकर तुम्हें छुड़वा दूंगा। उसने चालान काटने का डर दिखाकर शिकायतकर्ता ट्रैक्टर चालक से 500 रुपए के 2 नोट ले लिए। बत्ती लगी गाड़ी पर सामने वाले शीशे पर पुलिस लिखा था। तभी पीछे 4-5 ट्रैक्टर पराली लेकर आ गए।

उसने उनको भी रुकवाया और रुपए ले लिए। फिर शिकायतकर्ता को उन पर नकली पुलिस होने का शक हुआ तो डायल 112 पर फोन कर दिया। यह देख दोनों युवक भागने लगे और साहब बने युवक को ट्रैक्टर चालकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।

उप निरीक्षक गौतम ने बताया कि ट्रैक्टर चालकों द्वारा पकड़े गए युवक की पहचान गांव धान्सु निवासी विनोद और भागने वाले की विपिन के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

Share this content:

Exit mobile version