One crore rupees extortion money was demanded from a chemist in Julana and his shop was set on fire
हरियाणा न्यूज जींद : जुलाना कस्बे के मैन बाजार में स्थित बजरंग मेडिकल कैमिस्ट शॉप के मालिक से बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में आग लगा दी। दुकान के कांउटर पर एक धमकी भरा पत्र, पैन और मोबाईल छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पत्र में दुकान मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
केमिस्ट शॉप के मालिक बजरंग ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दुकान में मौजूद सभी लोग काम पर लगे हुए थे। दोनों बदमाश काउंटर के नीचे
ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग लगी देख आस पास के दुकानदारोंने आग पर काबू पाया। बदमाश दुकान में एक डायरी, फोन और पैन छोड़कर भागे। डायरी में एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। दिनदहाड़े आग लगाने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Share this content: