One arrested in case of stealing bullet motorcycle from Nehru Library HAU Campus Hisar, secrets will be revealed during police remand
Hisar News Today : हिसार की एचएयू पुलिस चौकी ने Nehru Library HAU Campus Hisar से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने मेंसफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और उसके कब्जे से चोरी किया गया बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से चोरी की अन्य वार्ताओं के राज खुलने के भी संभावना जताई जा रही है।
HAU चौकी पुलिस ने Nehru Library HAU Campus Hisar से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपित मलापुर हिसार निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी शुदा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। चौकी प्रभारी ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि HAU पुलिस चौकी में सेक्टर 9/11 हिसार निवासी अनुज ने Nehru Library HAU Campus Hisar की पार्किंग से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दो थी जिसमें उसने बताया कि 2 नवंबर 2024 को वह बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हो नेहरू लाइब्रेरी आया था और मोटरसाइकिल NRH के सामने लाइब्रेरी की पार्किंग में खङी की थी। जब वह वापस आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली।
पुलिस को दी गई शिकायत पर थाना सिविल लाइन हिसार में संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले में उपरोक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपित को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Hisar SP ने कसा शिकंजा, झूठी शिकायत देने व ये गलती करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश
Hisar SP ने कसा शिकंजा, झूठी शिकायत देने व ये गलती करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.