Verification: b1e7fd82dbe5d790

Selling Rudraksha: रूद्राक्ष बेचने के बहाने दुकानदार के 24 हजार लेकर बाबा फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

On the pretext of selling Rudraksha, Baba absconded with 24 thousand rupees from the shopkeeper

फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव सिधानी में एक बाबा द्वारा दुकानदार को ताबीज रुद्राक्ष देने के बहाने 24 हजार रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संदर्भ में जाखल थाने में शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जाखल के गांव सिधानी निवासी शुभम ने बताया कि वो गांव में टेंट की दुकान करता है।

सांय तीन बजे के करीब वो अपनी दुकान में बैठा था। इस दौरान एक बाबा व उसके कुछ साथी दुकान में आए। शुभम ने बताया कि बाबा व उसके साथियों ने उसे रूद्राक्ष खरीदने को कहा। शुभम ने कहा कि उसने वो रूद्राक्ष खरीदने के लिए जेब में रखे 24 हजार में से एक हजार रुपये निकालकर उसे दे दिए। आरोप है कि इसके बाद बाबा व उसके साथियों ने उसे बातों में बहलाकर उसकी जेब से बचे हुए पैसे भी निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित के पिता हंसराज ने कहा कि शक होने पर उसने बाबा और उसके साथियों का पीछा किया तो वो अपनी गाड़ी से गांव चांदपुर के रास्ते पंजाब की ओर भाग गए। जिसके बाद पीड़ित शुभम ने जाखल थाने में पहुंचकर शिकायत दी। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment