On the pretext of asking for the address, the woman was enticed into talking and her jewellery was taken away
पानीपत के आठ मरला चौक के पास 2 युवकों ने एक महिला को पता पूछने के बहाने से रोक लिया व फिर उसे बातों में फंसाकर उसके जेवरात ले लिए व बदले में नोटों की गड्डी की तरह बंधा एक रूमाल थमा चम्पत हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शकुंतला निवासी गांव जाटल रोड सौंधापुर ने बताया कि वह मॉडल टाउन के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। 14 दिसम्बर को वह अपना काम निपटाकर दोपहर के समय टीकू अस्पताल के पास पहुंची तो वहां 2 युवक खड़े थे, जिन्होंने सोनीपत का रास्ता पूछा।
इसके बाद वे चौधरी अस्पताल जाटल रोड से बातों में लगाकर आगे की ओर ले आए। वहां पर उसके साथ दोनों युवकों ने उसके कानों व गले से सोने की आभूषण निकलवा लिए। बदले में उसके हाथ में एक रूमाल थमाते हुए कहा कि इसके अंदर रुपए हैं। कुछ देर बाद वे आभूषण लेकर वहां से फरार हो गए। महिला ने रूमाल खोलकर देखा तो उसके अंदर 7 रुपए व कागज के टुकड़े, धागा व मिट्टी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.