Site icon KPS Haryana News

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन हिसार जिले में 103 नामांकन पत्र हुए दाखिल, नारनौंद से 11, हांसी से 22 और नलवा हल्के से 18 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

On the last day of the nomination process, 103 nomination papers were filed in Hisar district, 11 from Narnaund, 22 from Hansi and 18 candidates from Nalwa constituency filed their nominations

विधानसभा क्षेत्र हिसार से 20, आदमपुर से 15, हांसी से 22, नारनौंद से 11, बरवाला से 8, उकलाना से 9 तथा पर नलवा विधानसभा से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल

15, हांसी से 22, नारनौंद से 11, बरवाला से 8, उकलाना से 9 तथा पर नलवा विधानसभा से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए दाखिल

Haryana News Today : हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया का वीरवार को समापन हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला हिसार में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 103 नामांकन पत्र दाखिल हुए।दहिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र हिसार से 20, आदमपुर से 15, हांसी से 22, नारनौंद से 11, बरवाला से 8, उकलाना से 9 तथा नलवा विधानसभा से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दाखिल किए। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 5 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

नामांकन के अंतिम दिन नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने किए 11 नामांकन पत्र दाखिल

नामांकन पत्र दाखिल करवाने वालों में 3 निर्दलीय तथा 5 उम्मीदवार विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार नारनौंद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि नामांकन जमा करवाने के अंतिम दिन 8 उम्मीदवारों ने 11 नामांकन पत्र दाखिल करवाए हैं। जिनमें 3 निर्दलीय तथा 5 विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार हैं।महराणा ने विधानसभा चुनाव – 2024 की नामांकन प्रक्रिया की समय अवधि समाप्त होने के बाद उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज नामांकन के अंतिम दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जसवीर सिंह, कांग्रेस पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर शिल्पा ने , जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेश, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रणबीर सिंह, आम आदमी पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर स्नेह लता ने नामांकन पत्र दाखिल करवाए हैं। उन्होंने बताया कि अजय कुमार, रवि कुमार तथा संदीप ने निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करवाए हैं।

Share this content:

Exit mobile version