हांसी में गाड़ी से तेल चोरी, भाई जी होटल के पास खड़ी थी गाड़ी | Oil stolen from truck in Hansi

0 minutes, 6 seconds Read

Oil stolen from truck in Hansi, car was parked near Bhai Ji Hotel

लड़के ने फोन पर दी गाड़ी से डीजल चोरी की जानकारी

इन दोनों गाड़ियों से डीजल तेल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और डीजल तेल कर गाड़ी में सवार होकर वारदात को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं ऐसा ही मामला भाई जी होटल हांसी के पास खड़ी एक गाड़ी से 400 लीटर डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। सिटी थाना हांसी पुलिस ने गाड़ी के चालक की शिकायत पर अज्ञात डीजल चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

प्रेमनगर हांसी निवासी प्रेम बताया कि वो दीपाली ट्रैडिगं कम्पनी के मालिक अनिल कुमार निवासी भिवानी की गाडी (ट्रैलर हारस ) न. HR61D-8042 मार्का Ashok Leyland 4923 , 22 टायरी पर बतौर ड्राईवर नौकरी करता हुं । 22 अक्टूबर की शाम के समय में उपरोक्त गाडी मे भिवानी पट्रोल पम्प से तेल की टंकी फुल करवाकर हांसी आया था रात को समय करीब 09.30 / 10.00 बजे मैने इस गाडी को प्रेम मालिक की कोठी नजदीक भाई जी होटल हांसी ( Bhai Ji Hotel Hansi) के पास रोड की साईड में खड़ा कर अपने घर चला गया था।

मैंने गाडी की निगरानी के लिए मैरे लड़के वेदप्रकाश को छोड़ था । सुबह करीब 04.50 बजे मैरे लड़के ने मुझे फोन करके बताया की गाडी की टंकी से कोई नामपता नामालुम चोर तेल चोरी करके गाड़ी में लेकर भाग गए हैं। जो मैने जाकर गाड़ी की टंकी चैक की तो उसमें से लगभग 400 लीटर तेल (डीजल) गायब मिला । मेरा लड़का अज्ञात चोरो की गाड़ी का नम्बर नही देखने पाया। उसने (ट्रैलर हांरस) से तेल (डीजल ) चोरी करके ले जाने वाले अज्ञात चोरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कर सवारी के खिलाफ गाड़ी से डीजल तेल चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 

 

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading