Now the arms licenses of these people will be cancelled
लाइसेंसी हथियार तुरंत करवाए जमा, नही करवाने पर शुरू की जायेगी लाइसेंस को रद्द करवाने की प्रकिया – DGP
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़ ।
हरियाणा की ताजा खबर: पुलिस महानिदेशक शत्रुंजीत कपूर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए हिसार पुलिस अलर्ट है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए पुलिस जिला हिसार में जिनके पास लाइसेंस शुदा हथियार है वे उन्हें पुलिस थानों और गन हाउस में जमा करवाए। आचार संहिता को देखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारी लाइसेंस हथियार धारकों से संपर्क कर, उन्हे हथियार जमा कराने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जिला हिसार में सभी लाइसेंस धारकों को अपने हथियार जमा कराने होंगे। जमा नहीं करवाने वाले के खिलाफ लाइसेंस केंसल से लेकर मामले दर्ज किए जा सकते हैं। वहीं पुलिस ने नाके लगाकर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद लगी आचार संहिता के दौरान अभी तक लाइसेंस शुदा हथियार धारकों ने अपने हथियार पुलिस थानों या गन हाउस में जमा नहीं करवाए है। वे अपने हथियार तुरंत जमा करवाए। पुलिस ने लाइसेंस शुदा हथियार धारकों की लिस्ट बना ली है। आचार संहिता लगने के बाद लाइसेंसी हथियार रखने वालों लोगों को अपने हथियार थाने और नजदीकी गनहाउस में जमा करवाने होते हैं। थाने और गन हाउस में हथियार जमा करवाने के बाद हथियार जमा करवाने वाले को रसीद दी जाती है। चुनाव खत्म होने के बाद रसीद दिखाकर अपना लाइसेंसी हथियार वापस ले सकते हैं।
उन्होंने ने कहा है कि लाइसेंस शुदा हथियार धारक अपने हथियार को बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना या गन हाउस में जल्द से जल्द जमा कराएं। साथ ही उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करे। गन हाउस में जमा किए गए हथियार की जमा पर्ची थाने में जमा करवाएं। हथियार न जमा करने वालो को नोटिस दे ताकि उनके लाइसेंस को रद्द करवाने की प्रकिया शुरू कर लाइसेंस रद्द करवाया जा सके।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.