NIA raid in Hisar Narnaund Petwar village
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) की टीम डीएसपी के नेतृत्व में गांव पेटवाड़ निवासी साहिल के घर रेड करने पहुंची। साहिल पेटवाड़ के घर पर यह रेड 11 सितंबर को चंडीगढ़ ब्लास्ट को लेकर की गई है। इस समय आरोपित एक हत्या के मामले में जींद जेल में बंद है।

मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम एक टैक्सी गाड़ी सहित पैरामिलिट्री फोर्स की बस में सवार होकर डीएसपी ईशांत मेहरा के नेतृत्व में छापेमारी करने के लिए गांव पेटवाड़ पहुंची। एनआईए की टीम सीधे पेटवाड़ गांव के साहिल के घर पर पहुंची और घर में मौजूद उसकी मां राजबाला से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की और घर की तलाशी लेने के साथ-साथ बड़ी किस निरीक्षण किया। आरोप है कि 11 सितंबर को चंडीगढ़ में हुए ब्लास्ट मामले में पेटवाड़ का साहिल भी साथ था और उसके संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हैं और वह गोल्डी बराड़ से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों से पता चला है कि इस बात का खुलासा चंडीगढ़ ब्लास्ट में पकड़े गए आरोपित अजीत सहरावत व देव ने गिरफ्तार होने के बाद पुलिस पूछताछ में साहिल पेटवाड़ का नाम उजागर किया था। उसके बाद साहिल एक हत्या के मामले में पुलिस की हत्थे चढ़ गया और वो इन दोनों जींद जेल में बंद है। आरोपितों ने खुलासा किया था कि ऑक्स ऑटो में सवार होकर चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में हिमाचल प्रदेश के एक संस्थान के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल के. के. मल्होत्रा घर पहुंचे और वहां पर ग्रेनेड से हमला किया था।
फतेहाबाद में रोडवेज बस पेड़ से टकराई,
2 लाख रुपए व नया मोबाइल के लालच में करवा दी ताऊ के लड़के की हत्या,
जींद में स्कूल बस की टक्कर से नर्सरी कक्षा के छात्र की मौत,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.