new twist in the road accident near Dhani Brahman
करीब डेढ़ महीने बाद मृतक के परिजनों ने एक्सीडेंट करने की वीडियो होने का किया दावा
Narnaund Hansi News : हांसी जींद रोड़ पर स्थित गांव ढ़ाणी ब्राहमण के पास हुए सड़क हादसे में डेढ़ महीने बाद नया मोड़ आ गया है। इस सड़क हादसे में मृतक बाइक सवार युवक के पिता ने गांव के ही युवक पर एक्सीडेंट करने का आरोप लगाया गया है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
25 अक्टूबर को बाइक की टक्कर लगने से हुआ था एक्सीडेंट
हिसार जिले के गांव पाली निवासी अमीर ने नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मै अमीर पुत्र बिशन जाति पडित वासी पाली का रहने वाला हूँ। 25 अक्टूबर को मेरे लड़के देवेन्द्र का पैदल चलते समय पाली से ढाणी ब्राहमण रोड़ पर एक्सीडेन्ट हो गया था। जिसमें मेरा लड़के को उपचार के लिए सर्वोदय अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया था और 26 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।
एक्सीडेंट में एक की मौके पर मौत, दूसरे ने उपचार के दौरान तोड़ दिया था दम
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि एक्सीडेन्ट मे मेरे गांव का लड़का बुधराम भी एक्सीडेन्ट हो गया था। जोकि मौके पर मर गया था। पुलिस ने इस मामले मे जयसिह पुत्र हरिसिह जाति कुम्हार वासी पाली के ब्यान पर दोनो बच्चो की मौत बारे ईतफाकिया रपट दर्ज करके कार्यवाही की थी। जो मै मेरे इकलोते लड़के की मौत से सदमे मै था और मुझे कुछ नहीं सुझ रहा था। मैंने भी जयसिह के ब्यान को ठीक मान लिया था।
मृतक के पिता ने लगाया एक्सीडेंट करने का आरोप
लेकिन कुछ समय बाद मुझे पता चला की मेरे लडके देवेन्द्र का एक्सीडेंट मोटरसाईकिल न. HR -31 S 9941 मार्का TVS अपाची के चालक बुधराम ने किया था। इस एक्सीडेन्ट होते हुए की विडियो भी मेरे पास है। नारनौंद थाना पुलिस ने पाली निवासी अमीर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मृतक बुधराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content: