राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग / Haryana News Today

राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग

0 minutes, 14 seconds Read

 new twist has come for the Rajya Sabha seat, demand has arisen to send educationist Dr. Sandeep Singhmar to Rajya Sabha – Hisar News Today    

हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़ : हरियाणा में राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव में अब नया ट्विस्ट आ गया है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रजापति समाज ने हरियाणा के शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की मांग उठने लगी है। इसके लिए भाजपा के प्रस्तावित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन व कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग सम्मेलन से पहले हिसार एक निजी रेस्तरां में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान गंगवा ने डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा में भेजने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान पवन गंगवा ने कहा कि नजदीकी दिनों में हरियाणा में राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होने हैं। हम मांग करते है कि इस सीट पर सभी राजनीतिक दलों को आम सहमति बनाते हुए प्रजापति समाज के सबसे पढ़े-लिखे शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजना चाहिए। पवन गंगवा ने कहा कि संदीप सिंहमार को राज्यसभा की टिकट देने के लिए व आम सहमति बनाने के लिए समाज के लोगों के साथ मिलकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिला जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में पिछड़ा वर्ग खासकर प्रजापति समाज की भागीदारी कम है। यदि वास्तव में भाजपा,कांग्रेस व जजपा,इनेलो व निर्दलीय विधायक प्रजापति समाज व पूरे समाज का भला करना चाहते है तो डॉ. संदीप सिंहमार सबसे उपयुक्त कैंडिडेट है।

  पवन गंगवा ने बताया कि डॉ. संदीप सिंहमार गाँव कुलाना के निवासी है। उन्होंने हिंदी, जनसंचार, मनोविज्ञान व इतिहास विषय में मास्टर डिग्री करने के साथ-साथ हिंदी में मास्टर ऑफ फिलोसोफी, पीएचडी,की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा डॉ. संदीप सिंहमार को दुनियाभर की प्रसिद्ध 5 विश्वविद्यालयों से डिलीट (डॉक्टर  ऑफ लेटर्स व डॉक्टर का लिटरेचर की मानद उपाधि भी मिल चुकी है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से हिंदी अंग्रेजी अनुवाद का पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी हासिल किया है। वहीं वर्तमान में इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के चेयरमैन है। वहीं उन्हें 300 से अधिक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें यूनेस्को से अप्रूव्ड अवार्ड भी शामिल है। 

वहीं हिसार के शिक्षाविद डॉक्टर संदीप सिंहमार का नाम यूनेस्को हेड क्वार्टर पेरिस से ग्लोबल टीचर अवार्ड 2023 के लिए भी नॉमिनेट हो चुका है। यूनेस्को से यह अवार्ड हासिल करने वाले डॉक्टर संदीप सिंहमार को पहले भारतीय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। पवन गंगवा ने बताया कि इसके अलावा डॉ. संदीप सिंहमार अब तक 400 से अधिक ऑनलाइन/ऑफलाइन इंटरनेशनल एजुकेशनल कांफ्रेंस, सेमिनार, वर्कशॉप व फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके हैं। अब तक उनके 1150 से अधिक आर्टिकल व शोध पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जनरल व समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। इसी प्रकार इंटरनेशनल स्टैंडर्ड बुक नंबर से उनकी 15 से अधिक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है जो नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर पढ़ाई जा रही है।

Today Latest News Haryana: – 

हरियाणा का पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म : भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत

Jind Crime News: पिल्लू खेड़ा मंडी में घर के बाहर सो रहे डेंटर पर तेजधार हथियार से हमला,

पंचतत्व में विलीन हुआ हिसार का शहीद बेटा, राजकीय सम्मान के साथ भी अंतिम विदाई, गांव में लगे शहीद अमर रहे के नारे, अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की आंखें हुई नाम,

Sirsa Murder News: सिरसा में तेजधार हथियारों से काटकर युवक की हत्या , सुबह खून से लथपथ मिला युवक का शव,

आदमपुर नगर पालिका टूटी, अब आदमपुर में दोबारा बनेगी गांव की सरकार,

बरवाला से होटल संचालक लड़की को लेकर फुर्र, मामला दर्ज, भिवानी जिले के धनाना गांव के युवक पर लड़की को भगा ले जाने का लगाया आरोप,

जींद सदर थाना एरिया से छात्रा व विवाहिता और पिल्लू खेड़ा मंडी क्षेत्र के गांव से युवती लापता

तफ्तीश करने गई रोहतक पुलिस टीम पर हमला, लाठी डंडों से पुलिस पर हमला,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading