Neha Jewellery showroom’s accountant absconded after embezzling lakhs
ज्वेलर्स शोरूम मलिक से एकाउंटेंट ने की 9 लाख रुपए से ज्यादा की हेरा फेरी
हिसार की PLA मार्केट में नेहा ज्वेलर्स शोरूम पर अकाउंटेंट का काम करने वाला एक युवक लाखों रुपए की हेरा फेरी कर शोरूम से फरार हो गया। इसका खुलासा तब हुआ जब शोरूम के मालिक ने हिसाब का मिलान किया तो 9 लाख रुपए से ज्यादा की हेरा फेरी करने का खुलासा हुआ। पीड़ित ज्वेलर्स ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अर्बन स्टेट थाना हिसार पुलिस को दी शिकायत में मोरी गेट हिसार निवासी साहिल गोयल ने बताया कि उसने PLA Market Hisar में दिल्ली रोड़ पर नेहा ज्वेलर्स के नाम से शोरूम किया हुआ है। उसके शोरूम पर कई लड़के और लड़कियां सेल्समैन के तौर पर कार्य करते हैं और न्यू मॉडल टाउन के हिसार निवासी विकास शर्मा उसके शोरूम पर 5 अगस्त 2024 से अकाउंटेंट के तौर पर कार्य कर रहा था।
ऐसे हुआ अकाउंटेंट की हेरा फेरी का खुलासा
साहिल गोयल ने बताया कि ज्वेलरी शोरूम पर अकाउंटेंट का काम देखने वाला विकास रूपयों के लेनदेन वह अकाउंट का मेंटेन खुद ही करता था। पीड़ित ने बताया कि 14 दिसंबर को शाम को कई 5 बजे विकास ने उसे कहा कि उसकी मां बीमार है और वह उसे अस्पताल में दिखाने के लिए जा रहा है। विकास के जाने के बाद रात को जब मैं दिन भर की बिक्री का हिसाब किताब लगाया तो उसमें से 98100 रुपए कम मिले। जब मैं विकास से फोन पर इस बारे में पूछा तो विकास ने कहा कि यह पेमेंट ऑनलाइन बैंक खाते में की गई है। उसके बाद मैंने अपना बैंक खाता चेक किया तो यह रुपए उसके बैंक खाते में जमा नहीं मिले। उसके बाद जब मैं विकास के मोबाइल फोन पर फोन किया तो उसका फोन बंद मिला।
अकाउंटेंट के माता-पिता बोले रात से आ रहा है उसका फोन बंद
साहिल गोयल ने बताया कि करीब ₹1 लाख की हेरा फेरी होने का पता चलने पर उसे रात भर नींद नहीं आई और 15 दिसंबर की सुबह वह विकास के घर पर रूपयों के बारे में पूछताछ के लिए चला गया। वहां पर विकास के माता-पिता ने बताया कि विकास कल रात 8 घर से गया था और अब तक वापस नहीं आया है और उसका फोन भी बंद है। तब मैं विकास के द्वारा शोरूम पर की गई रूपों की हेरा फेरी के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि अगर विकास ने आपके रुपए लिए हैं तो वह आपके रुपए लौटा देंगे। विकास की इस हरकत पर उसका शक और गहरा गया और उसने पिछले महीना का बिक्री का हिसाब किताब का मिलान किया तो और भी चौंकाने वाले कुलसी सामने आए।
इन तारीखों में की हेरा फेरी
मुझे विकास पर शक्क होने पर हमने पीछे तक का शोरुम की बिक्री का मिलान किया तो हमारे मिलान मे पाया गया कि दिनाक 29-11-2024 को 12800/- रुपये, दिनाक 01-12-2024 को 80000/- रुपये, दिनाक 02-12-2024 को 21000/- रुपये, दिनाक 05-12-2024 को 20 ग्राम का सोने का सिक्का जिसकी किमत 155000/- रुपये, दिनाक 12-12-2024 को 50000/- रुपये, दिनाक 13-12-2024 को 60.640 ग्राम की सोने की चैन जिसकी किमत 500000/- रुपये, दिनाक 14-12-2024 को 48100/- रुपये व 50000/- हजार रुपये की चोरी की है । विकास ने मेरे शोरुम से कुल 916900/- रुपये के जेवरात व रुपये चोरी किए गए हैं। हिसार अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने साहिल गोयल की शिकायत पर विकास के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार को मिली विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात,
ए साल से बदला रेलवे का टाइम टेबल, दर्जनों ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, साप्ताहिक ट्रेन हुई नियमित
दिल्ली हिसार वाया रोहतक महम हांसी रुट पर दौड़ेगी सुपर फस्ट ट्रेनें
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.