Site icon KPS Haryana News

National Games : रग्बी मुकाबलों में केरल और बिहार को हराकर हरियाणा सेमीफाइनल में

 Haryana reached the semi-finals after defeating Kerala and Bihar in the rugby matches of the National Games

उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड पर जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों के रग्बी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में आज दूसरे दिन भी हरियाणा का जीत का सफर जारी रहा। आज खेले गए दो मैचों में हरियाणा ने केरल और बिहार की टीम को शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

 

हरियाणा राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नरेंद्र सिंह मोर ने बताया कि रग्बी 7एस मुकाबलों में हरियाणा ने आज केरल को 38-0 से एकतरफा मुकाबले में हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। दिन के दूसरे हॉफ में हरियाणा टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार की टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 29-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। केरल और बिहार की टीमों ने गोल करने के अनेक प्रयास किए लेकिन हरियाणा के खिलाड़ियों ने उनके सभी अटैक को विफल कर दिया।

टीम की हौसला अफजाई के लिए हरियाणा ओलिंपिक संघ की तरफ से को-ऑर्डिनेटर और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के सचिव हिसार निवासी रविंद्र पान्नू तथा हरियाणा खेल दल के सचिव संदीप पराशर ने मैदान पर पहुंच कर टीम को बधाई दी और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले कल सुबह 11.30 बजे प्रारंभ होंगे।

Share this content:

Exit mobile version