Narwana News Today: Armed youth tried to attack the soldier, saved his life by running away
हरियाणा न्यूज नरवाना : नरवाना क्षेत्र के गांव फरैण कलां गांव में दर्जनभर हथियारबंद युवकों द्वारा घर में घुसकर फौजी पर तेजधार हथियार से हमला करने का प्रयास किया गया है। आरोपी को चकमा देते हुए भागकर फौजी ने किसी तरह से जान बचाई। बाद में बदमाश में खड़ी गाड़ी और घर में तोड़-फोड़ करने घर में र के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो हो गए। पीड़ित फौजी ने थाने में शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने मांग की है।
जनपद के गांव फरैण कलां निवासी पवन कुमार ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सी.आर.पी.एफ. में फौजी है और इन दिनों छुट्टी लेकर घर पर गांव फरैण कलां आया हुआ है। शनिवार 13 जनवरी की शाम को गांव का राहुल उसके घर के आस-पास 2 घंटे से चक्कर लगा रहा था। जब उसने राहुल को अपने घर जाने को कहा तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच तथा फोन करके अपने पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों को वहां पर बुला लिया। जिन्होंने उसके साथ झगड़ा किया। इसकी शिकायत देने के लिए वह रविवार की सुबह 10 बजे सदर थाना नरवाना गया तथा पुलिस को लिखित शिकायत दी।
इसके बाद दोपहर को करीब 1 बजे जब वह घर की छत पर था तो उसे घर के अंदर से शोर सुनाई दिया। जब वह छत से नीचे उत्तरा तो उसने देखा कि मदन, नौरंग, विकास, राहुल, राकेश, संजय, बहादुर, पवन, रामभज, राकेश, तरसेम निवासीगण फरैण कलां और 3-4 अन्य शख्स तेजधार हथियार तलवारें व गंडासे आदि लेकर उसके घर में घुस रहे हैं। इस पर मौके की नजाकत को देखते हुए वह तुरंत पीछे से मकान की दीवार फांदकर भाग गया तथा परिवार के सदस्यों सहित पड़ोसियों के घर में छिपकर जान बचाई।
आरोपियों ने मकान के अंदर खड़ी उसकी गाड़ी के शीशे और घर में रखे सामान को तोड़-फोड़ दिया। बाद में पड़ोसियों को आते देखकर हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया। थाने में सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
नोट : हरियाणा न्यूज पर प्रकाशित करवाने के लिए मेल करें :- sunilkohar@gmail.com
या व्हाट्सएप करें : 7015156567
Haryana News WhatsApp group link
WhatsApp channel link ko follow kre
ये खबरें भी पढ़ें :-
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.