Narwana News Today: Case registered against the head of vegetable market and others in Narwana
![]() |
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज/जींद : नरवाना की सब्जी मंडी में सब्जी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति उसके भांजे सहित अन्य पर सब्जी मंडी के प्रधान ने अपने साथियों के साथ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सब्जी मंडी में सब्जी का कारोबार करने वाले कारोबारी के भांजे की शिकायत पर सब्जी मंडी के प्रधान सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव फरैन कलां निवासी अनिल ने बताया कि मै मेरे मामा जगबीर पुत्र धर्मपाल वासी गाँव थुआ हाल गली न0 1 हनुमान नगर के साथ सब्जीमंडी मे सब्जी बेचने का काम करता हूँ। 15/06/2024 को शाम को करीब 5 बजे मै तथा मेरा मामा जगबीर , ईशुदीप पुत्र कृष्ण निवासी उकलाना रोड़ नरवाना वा मेरा साला राकेश पुत्र राजसिंह निवासी जीन्द दुकान पर सब्जीमंडी मे थे। उसी समय राजेन्द्र प्रधान सब्जीमंडी वासी इन्द्रा काँलोनी नरवाना व सोनू पुत्र इन्द्र सिंह वासी पटेल नगर नरवाना हमारे पास आये तथा मेरे मामा जगबीर को गाली-गलौच करने लगे तथा हाथा पाई करने लगे।
आस-पड़ौस के लोगो ने हमको छुड़वा दिया। फिर हम करीब 8 बजे चारों अपनी गाड़ी मे बैठकर अपने घर जाने के लिये मण्डी गेट पर पहूंचे तो बच्ची पुत्र पव्वा वासी मोरपती नरवाना व दो अन्य लड़के मोटरसाईकिल पर आये तथा मोटरसाईकिल हमारी गाड़ी के सामने खड़ा करके हमारा रास्ता रोक लिया तथा बच्ची पुत्र पव्वा ने मोटरसाईकिल से नीचे उतरकर गाड़ी मे बैठे मेरे दोस्त ईशुदीप को मेरा मामा जगबीर समझकर बर्फ तोड़ने वाला सुआ से चोट मारी तथा मोटरसाईकिल लेकर भाग गये।
गंभीर रूप से घायल ईशुदीप को वो सरकारी हस्पताल नरवाना मे ले गये। इतफाकन मेरे मामा के मोबाईल पर शमशेर पुत्र रामकुमार निवासी भग्त सिंह काँलोनी नरवाना का फोन आया । जब मेरे मामा जगबीर ने सारी बात शमशेर को बताई तो वह भी सरकारी हस्पताल नरवाना मे घायल ईशुदीप से मिलने आ गया । तो करीब रात को 9 बजे राजेन्द्र प्रधान सब्जीमंडी , सोनू पुत्र ईन्द्र , राजू पार्षद वार्ड न0 19 निवासी रामदासीया मौहल्ला नरवाना, सन्दीप पुत्र राजबीर वासी वार्ड न0 19 वा करीब 7 अन्य लड़के गाड़ी व मोटरसाईकिलो पर सवार होकर अपने हाथों मे लाठी -डण्डे लेकर आये हम सरकारी हस्पताल के अन्दर वाले गेट के सामने खड़े थे।
उसी दौरान राजेन्द्र प्रधान ने आते ही मेरे मामा जगबीर का गला पकड़ लिया तथा गाली गलौच करने लगा । फिर मै वा शमशेर बिच बचाव करने लगे तो उपरोक्त चारों व अन्य लड़को ने लाठी डण्डों के साथ हमारे ऊपर जान लेवा प्रहार किये।
अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस हमले में शमशेर के सिर पर गहरी चोट आई तथा शमशेर मौका पर ही बेहोश हो गया तथा मेरे भी बांई आँख , पेट , छाती , कमर पर चोट आई । मेरे मामा जगबीर को भी गुम चोटे लगी । शमशेर के बेहोश होने पर सभी आरोपियान अपने -2 लाठी -डण्डों के साथ मौका से भाग गये तथा राजेन्द्र प्रधान , सोनू, सन्दीप व राजू पार्षद ने जाते -जाते हमे दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी । डा0 ने मेरी मरहम पट्टी करके मुझे वा शमशेर को GH जीन्द का रैफर कर दिया । पुलिस ने राजेन्द्र प्रधान सब्जीमंडी , सोनू पुत्र ईन्द्र , राजू पार्षद , सन्दीप पुत्र राजबीर, बच्चीपुत्र पव्वा वा अन्य लड़को के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
हांसी के नामचीन मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे,
मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर,
Jind News Today: हांसी ब्रांच नहर में मिला शव, युवक की मौत को लेकर असमंजस, आज होगा पोस्टमार्टम,
किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.