Narnaund Student Murder case : नारनौंद के सरकारी स्कूल के सामने मर्डर, छात्र पर तेजधार से हमला कर की हत्या

 Narnaund Student Murder case: Murder in front of Narnaund government school, student killed by attacking with a sharp weapon

Screenshot_2022_1105_174208 Narnaund Student Murder case : नारनौंद के सरकारी स्कूल के सामने मर्डर, छात्र पर तेजधार से हमला कर की हत्या

हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हांसी की ताजा खबर: नारनौंद के सरकारी स्कूल में पढ़ऩे वाले एक छात्र का अज्ञात छात्रों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई के लिए कब्जे में ले लिया है।


  चैनसुख पुत्र जगदीश जाती नायक वासी राखी गढी जिला हिसार बा उम्र 21 साल क्कद्ध. 80596-91360 ब्यान किया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ । जीन्द में नाई की दुकान पर काम करता हुँ । हम दो भाई व एक बहन है । बडी बहन मनजीत, फिर मैं तथा सबसे छोटा भाई साहिल था । बहन शादी शुदा  है तथा हो दोनों भाई कुवारे है । 










मैं जीन्द गया हुआ था मेरे पास अंकुश पुत्र कुलदीप चमार वासी खेडी लोहचब का फोन मेरे भाई साहिल के फोन न. 88139-38493 से ही मेरे पास आया। जिस पर अंकुश ने कहा कि साहिल को ज्यादा दिक्कत है । आप आ जाओ। समय करीब दोपहर 2.30-3 बजे अंकुश का फोन आया था। फिर मैं समय करीब शाम को करीब 4बजे पर नारनौंद के सरकारी अस्पताल में पहुंच गया था। जहां पर मुझे अंकुश, रामवीर पुत्र सुरेश कुमार वासी राखी गढी व मोनू पुत्र रमेश वासी राखी गढी हाजिर मिले। 







फिर मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए । फिर मुझे पता चला कि मेरे भाई साहिल का झगडा स्कूल में हुआ है । जिस झगडे में मेरे भाई साहिल की कमर में सुआ से वार किया हुआ है । झगडे में लगे सुए से मेरे भाई की मौत हो गई है । जिस भी व्यक्ति ने मेरे भाई को मारा है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।


नारनौंद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। वहीं हत्यारे युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है और ना ही ये बात स्पष्ट हो पाई है कि साहित की हत्या करने के पीछे क्या कारण हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन,
मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव
देखें वीडियो :- हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews


Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment