Narnaund School Theft : नारनौंद के प्राइवेट स्कूल में चोरों ने लगाई सेंध, मचा हड़कंप

0 minutes, 7 seconds Read
Haryana Hisar Narnaund theft in Vishwas High School 
हिसार जिले के नारनौंद कस्बे स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अज्ञात शोरूम में सेंध मारी करते हुए स्कूल से कीमती सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। जब स्कूल में चोरी की बात का पता चला तो स्कूल के अध्यापकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायलॉग 112 पुलिस टीम और नारनौंद पुलिस थाने में दी। 
मिली जानकारी के मुताबिक विश्वास स्कूल नारनौंद के चौकीदार की तबीयत खराब हो गई और वह उपचार के लिए बाहर गया हुआ था। स्कूल की देखरेख की जिम्मेवारी क्लर्क को दी गई थी। रात को कल रात ठीक तरीके से स्कूल को बंद कर अपने घर चला गया। जब दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुला और अध्यापक पहुंचे तो सबके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। क्योंकि स्कूल का मैन गेट‌ तो ठीक था लेकिन अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे के अंदर रखा सामान भी गायब था। 
नरेंद्र कौशिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विश्वास हाई स्कूल नारनौंद में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। चौकीदार जोधू की तबीयत खराब होने के कारण अपने इलाज के लिए करनाल चला गया स्कूल के क्लर्क प्रदीप कुमार 8-2-2025 की रात 9:00 pm के करीब स्कूल की लाइट जगाने के बाद स्कूल स्कूल गेट बंद करके घर चले गए उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था चोरों ने 8-2-2025 की रात से 9-12-2025 की रात के बीच स्कूल की दीवार से कूदकर स्कूल की रसोई घर के दरवाजे को काटकर रसोई घर से भारत गैस सिलेंडर, 45kg के करीब लोहे का सामान, पीतल की टूटी, पेंट की बाल्टिया और कुछ अन्य सामान बिल के साथ संग्लन है इसकी सूची इस प्रकार है । गैस सिलेंडर मूल्य 3150 रुपए, 12 पाइप 30 kg 1860 रुपए, बेल 10 kg 900 रुपए, नट बोल्ट 5 kg 500 रुपए, कैंची, दांत 500 रुपए, 4 लीटर 4 डिब्बे पेंट 5600 रुपए, 4 लीटर 2 डिब्बे पेंट 1700 रुपए, 8 नलकूप 7600 रुपए, 4 नोज कूक 3000 रुपए, 10 टेप 200 रुपए, 8 PVC कनेक्शन 800 रुपए, 15 पलग 600 रुपए इत्यादि को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। 
नारनौंद थाना पुलिस ने विश्वास हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कौशिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्कूल में घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है लेकिन स्कूल में हुई स्टोरी के बाद स्कूल के अध्यापकों में खौफ बना हुआ है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading