Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण; स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

0 minutes, 27 seconds Read

 Narnaund News Republic Day : 

भारत को आजादी दिलाने वाले शहीदों, सेनानियों वह उनके परिवार जनों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य:  जोगीराम सिहाग

IMG-20240126-WA0041 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें
Narnaund Republic Day Celebration 

विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बांधा समां, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को किया सम्मानित

हरियाणा न्यूज नारनौंद :  भारत को स्वतंत्र करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवार जनों तथा संविधान निर्माण करने वाले महापुरुषों को  सम्मान देना हमारा पहला कर्तव्य है। यह बात बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने नारनौंद उपमंडल परिसर में आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके परिवार जनों को सम्मानित करते हुए कहीं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को नमन किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही आज हम सब खुले में सांस ले रहे हैं। 

IMG-20240126-WA0040 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें
नारनौंद उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देते स्कूली छात्राएं। 

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है जो देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ाने की साहस और प्रेरणा दिलाता है। वह बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।  ध्वजारोहण करने के उपरांत उन्होंने पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड के टुकड़ियों का निरीक्षण किया।  मार्च पास्ट की सलामी ली। हरियाणा पुलिस के टुकड़ी की कमान प्लाटून कमांडर पीएसआई सोनू ने संभाली, जबकि एएसआई सिद्धार्थ परेड कमांडर के तौर पर परेड का नेतृत्व कर रहे थे।

संविधान प्रत्येक भारतीय को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार देता है:

IMG-20240126-WA0039 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। 

अपने संबोधन में विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि ठीक आज से 75 वर्ष पहले भारतीय संविधान को लागू किया गया था। संविधान लागू होते होते ही भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व गणराज्य बन गया। उन्होंने कहा कि संविधान प्रत्येक भारतीय को गरिमामय जीवन जीने का अधिकार देता है तथा आगे बढ़ाने के समान अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में पूर्ण स्वराज के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया उन्होंने ऐसा इसलिए किया की आने वाली पीढ़ियां किसी की गुलाम ना रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। 

IMG-20240126-WA0073 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

 उन्होंने कहा कि संविधान ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है जिससे कि हम भारत को दुनिया में एक ताकतवर देश के रूप में पहचान दिलाने में कामयाब रहे। उन्होंने इसका श्रेय कर्मठ किसानों, मजदूरों, कारीगरों तथा वैज्ञानिकों को दिया जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके देश को विकास की गति प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चहुंमुखी प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

500 साल बाद अपने घर लौटे प्रभु श्री राम:

IMG-20240126-WA0086 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगणित बलिदान, त्याग, तपस्या तथा सदियों की प्रतीक्षा एवं धैर्य के बाद हमारे प्रभु श्री राम अपने जन्मस्थान पर विराजमान हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को रामलाल के मंदिर के भूमि पूजन किया।  भूमि पूजन के बाद देश में उमंग और उत्साह की एक नई लहर आई है। राम मंदिर निर्माण करवाने में योगदान देने वाले अगणित राम भक्तों, कारसेवकों तथा संत महात्माओं का भी आभार जताया।

IMG-20240126-WA0080 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड करते टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्र।‌


प्रदेश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है:

उन्होंने कहा कि हरियाणा का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने देश में जो सामाजिक आर्थिक विकास के जो आयाम प्रदान किए हैं हमें इन पर गर्व है। शिक्षा स्वास्थ्य और खेलों में हरियाणा ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। जनकल्याणकारी नीतियों के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है इन नीतियों का अब दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं।

IMG-20240126-WA0083 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें
गणतंत्र दिवस समारोह में एसबीएस स्कूल माढ़ा के छात्र प्रस्तुति देते हुए। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेवा में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं यही कारण है कि भारतीय सेवा में हर दसवां सैनिक हरियाणवी होता है। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के बलिदान का मूल्य नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिवार जनों का देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जाता सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। 

IMG-20240126-WA0076 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

उन्होंने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता पर व्यक्ति की और कहा कि हरियाणा सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिक तथा अर्धसैनिक बलों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपए से बढ़कर 50 लाख रुपए कर दिया गया है इसी प्रकार आईईडी ब्लास्ट में शहीद होने होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख तक बढ़ा दिया गया है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है।

 

IMG-20240126-WA0066 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

सुशासन से जनसेवा तक सरकार का संकल्प:

उन्होंने कहा कि वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ, सबका साथ- सबका विकास और हरियाणा एक- हरियाणवी एक के पथ पर चलते हुए निरंतर हरियाणा के विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 को संकल्प से परिणाम वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। 

IMG-20240126-WA0053 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती गीता की कम संदेश की भूमि है जो हमें प्रेम प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देने क्या संदेश देती है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश वासियों के बीच सद्भाव सुधार समान विकास और समरसता ला लाने का प्रयास निरंतर कर रही है जिसमें यह सफल भी रहे हैं।

IMG-20240126-WA0050 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

व्यवस्थाओं में हुआ है बड़ा परिवर्तन:

उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत व्यवस्थाओं को बदलकर नई व्यवस्था लाने का का कार्य किया जिससे आमजन और सरकार के बीच कोई बड़ा उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अनेकों योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ही दिया जा रहा है जिससे लोगों के जीवन में एक आमूल चूल परिवर्तन आया है। 

उन्होंने कहा है कि सरकार आईटी के माध्यम से अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंच रही है। चाहे किसी गरीब की बेटी के शादी का सगुन हो, वृद्धावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन हो, बीपीएल कार्ड , चिरायु कार्ड, मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से फसलों का भुगतान हो, इन योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से लोगों को घर बैठे दिए जा रहे हैं। सरकार ने कृषि उद्योग व्यापार रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में ई गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैशलेस प्रणाली को भी लागू किया है।

IMG-20240126-WA0044 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

किसानों की फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी मेरी विरासत, धान को सीधे ही बजाई प्रोत्साहन राशि आदि मेरी फसल मेरा मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से लाभ किसानों के खाते में सीधे ही जमा किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि अन्य फसलों की तरह बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है यह योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है उन्होंने कहा कि हरियाणा में सर्वाधिक 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है जो देश में सर्वाधिक है। 

IMG-20240126-WA0077 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

हरियाणा बना निवेशकों की पहली पसंद:

उन्होंने कहा कि हरियाणा को औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एज आफ डूइंग बिजनेस का एक नया इकोसिस्टम तैयार किया गया है इसके तहत प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने वाली सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि पारदर्शिता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए एक समय अवधि निर्धारित की है  जिससे आज हरियाणा निवेश को की पहली पसंद बन गया है।

IMG-20240126-WA0079 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

उन्होंने कहा कि युवाओं को पिछले 10 सालों में एक लाख 10000 से अधिक नौकरियां प्रदान की गई है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचने के लिए हरियाणा रोजगार कौशल निगम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का खेल जगत में बहुत बड़ा नाम है हमारे खिलाड़ियों ने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर हरियाणा तथा देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी प्रदान की जा रही।

IMG-20240126-WA0078 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

महिलाओं को दिलाया उचित सम्मान

उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण देकर उन्हें गांव के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है। महिलाओं को और  आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक तिहाई राशन डिपो को महिलाओं के लिए आरक्षित किया है तथा अटल मजदूर किसान कैंटीन, वीटा बिक्री केंद्र का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए जिनमें से अधिकतर लड़कियों के कॉलेज हैं।

IMG-20240126-WA0075 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान समय भारत के विकास का अमृतकाल है उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रतिज्ञा लेनी होगी तथा संकल्प करना होगा कि हम सब मिलकर भारत को एक विकसित मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। 

IMG-20240126-WA0070 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियो माध्यम से दर्शकों की खूब वाही वाही लूटी। विद्यार्थियों ने नए केवल हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी बल्कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों की संस्कृति का भी परिचय करवाया। आरोही स्कूल खेड़ी जालब के छात्र विकास ने योगा के विभिन्न आसन करके दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

IMG-20240126-WA0072 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें

स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों  के परिवार जनों, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को किया सम्मानित:

गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ड्यूटी और समाजसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चुनाव कार्यालय से 28, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा परेड में भाग लेने वाले 13 विद्यार्थी एवं पुलिस जवान, पुलिस विभाग से 8, शिक्षा विभाग के 6, लोक निर्माण विभाग से 5, स्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण बोर्ड, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, उपमंडल नारनौंद तथा बास तहसील के 3-3 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जबकि गुप्तचर विभाग और खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से 2-2 , तहसील नारनौंद से 1 तथा एक समाजसेवी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मनसंचालन अरुण कुमार ने किया।

IMG-20240126-WA0074 Narnaund News Republic Day : नारनौंद में 75 वां गणतंत्र दिवस पर बरवाला हलके के विधायक जोगीराम सिहाग ने किया ध्वजारोहण;  स्कूली छात्रों ने बांधा समां, छात्र अपने कार्यक्रम के फोटो देखें
विधायक जोगीराम सिहाग गणतंत्र दिवस समारोह में ‌ध्वारोहण करते हुए। 

इस अवसर पर नारनौंद एसडीएम सोनू भट्ट, आईएएस, तहसीलदार नारनौंद मोहम्मद खान, तहसीलदार बास जितेंद्र कुमार, जिला परिषद के सदस्य राजेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Republic Day Celebration in Hansi 

गणतंत्र दिवस समारोह रेवाड़ी 

Haryana News Today 

Hisar kisan Protest: हजारों ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हिसार में किसानों का प्रदर्शन, लगा जाम

हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा

Hansi News Today: हांसी में एंबुलेंस की टक्कर से घायल की उपचार के दौरान मौत

Bhuna News Today : अनुसूचित जाति के लोगों ने नपा अधिकारियों को बनाया बंधक 

Haryana News Today : छः दिनों से तेंदुएं की दहशत में हिसार जिला, पकड़ने के लिए हिसार, फतेहाबाद व सिरसा की टीमों की मदद करने पहुंची भिवानी की टीम

हरियाणा के खेल समाचार 

Heart Attack: चलती रोडवेज बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर कडंक्टर ने संभाला स्टेयरिंग, 20 सवारों की अटकी सांसें

हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत 

Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल

Bhiwani News Today 

Rewari News Today 

 Hisar News Today :  हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी

Hisar News Today: ऑटो चालक बोला कुत्ते को सरसों के खेत में घसिट कर ले गया चीता; वन्य प्राणी संरक्षण की टीम ने रात भर की रैकी

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading