Narnaund News: CM Nayab Saini in Narnaund on 22nd, administration busy in preparations for the arrival of the Chief Minister
राखीगढ़ी महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह होंगे मुख्य अतिथि
Narnaund News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव राखीगढ़ी महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। महराणा ने उक्त जानकारी महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
राखी गढ़ी में चप्पे -चप्पे पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर : एसडीएम मोहित महराणा
उन्होंने कहा कि 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होगा, वही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी स्टालों में प्राचीन धरोहररो को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए हेरिटेज वॉक बनाया गया है। महोत्सव को भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता प्रबंध किए गए। चप्पे- चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए पार्किंग स्थल की भी अलग से व्यवस्था करवाई गई है।
संग्रहालय परिसर में नवनिर्मित विश्राम गृह, हॉस्टल तथा कैफे भवन का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
उन्होंने बताया कि महोत्सव में आने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को पुरातात्विक साइटों का भ्रमण भी करवाया जाएगा ताकि वे हमारी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति की की जानकारी प्राप्त कर अवगत हो सके। इस दौरान CM नायब सैनी संग्रहालय में नवनिर्मित विश्राम गृह, हॉस्टल तथा कैफे भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि संग्रहालय निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। शेष बचे कार्य को भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे संग्रहालय कैंपस को हॉटलाइन जोड़ा जा रहा है। यह कार्य पूर्ण होते ही यहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि विश्राम गृह में 17 कमरे बनाए गए है। हॉस्टल में अध्ययन करने आने वाले विद्यार्थियों के ठहरने के लिए 13 डॉरमेट्री सहित एक डाइनिंग हॉल की सुविधा रहेगी। कुल मिलाकर यहां एक साथ 50 विद्यार्थियों के ठहरने की सुविधा रहेगी। इस अवसर पर भवन एवं सड़क निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सत्यवान बुरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.