Site icon KPS Haryana News

Narnaund News : झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के मामले में 9 महिलाओं सहित 11 के खिलाफ कार्रवाई

Narnaund News: Action taken against 11 people including 9 women for filing false case

पुलिस को झूठी शिकायत व झूठ्ठे मुकदमे दर्ज करवाने वाली 9 महिलाओं व 2 व्यक्तियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही

Narnaund News : हांसी जिला भर में अपराधो पर अकुंश लगाते हुये महिला थाना हांसी पुलिस ने पुलिस को गुमराह कर झूठ्ठे मुकदमे दर्ज करवाने वाली 9 महिलाओ के खिलाफ धारा 217 बी.एन.एस. के अनुसार कानूनी कार्रवाही कि गई। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हांसी ने बताया कि गत दिनों पहले महिला थाना हांसी में 9 महिलाओ ने भिन्न-भिन्न तरह के आरोप लगाकर काफी लोगो के खिलाफ अभियोग अंकित करवाए थे। जो महिला थाना द्वारा जांच पड़ताल करने पर यह झुठ्ठे मुकदमे दर्ज करवाने के दौषी पाए गए। जिन सभी के खिलाफ धारा 217 बी.एन.एस. के अनुसार कानूनी कार्यवाही की गई।

थाना बास व महिला थाना हांसी पुलिस ने पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत व झूठ्ठे मुकदमे दर्ज करवानी वाली 9 महिलाओं व 2 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 217 बीएनएस के अनुसार कानूनी कार्यवाही की गई है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हांसी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश उर्फ गोरा पुत्र सुल्तान निवासी उगालन द्वारा झूठी शिकायत देकर घर में घुसकर मारपीट करने, महिलओं को गलत बोलने व जाति सूचक शब्द कहने बारे थाना बास में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था।

इस सम्बन्ध में थाना बास द्वारा जांच पड़ताल करने पर मामला रुपयों के लेन देन का पाया गया। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 217 बी.एन.एस. के अनुसार कानूनी कार्रवाही की गई। इसी प्रकार कुलदीप पुत्र उमेद निवासी भकलाना ने लड़ाई-झगड़ा कर चोटं पहुचाने बारे व जाति सूचक शब्द कहने बारे थाना बास में 7 व्यक्तियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। इस सम्बन्ध में थाना बास द्वारा जांच पड़ताल करने पर मामला आरोपी ने बहकावे में आकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाना पाया गया।

 

जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 217 बी.एन.एस. के अनुसार कानूनी कार्रवाही की गई। इससे आम जनता में झूठ्ठे आरोप लगाकर आम जनता को परेशान करने में कमी आएगी व पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में विश्वास पैदा होगा तथा झूठ्ठे आरोप लगाने के मामलों में भी कमी आएगी। पुलिस अधीक्षक हांसी ने आमजन से अपील की है कि कोई भी किसी भी तरह की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह ना करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this content:

Exit mobile version