Site icon KPS Haryana News

Narnaund News: पैसा कमाने का झांसा देकर करीब 4 लाख ठगे,  मामला दर्ज

Narnaund News: About 4 lakhs cheated on the pretext of earning money
Haryana News Today : हिसार जिले के गांव गुराना में मोबाइल फोन पर घर बैठे पैसा कमाने और टास्क पूरा करने के झांसा देकर एक युवक के साथ करीब 4 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। युवक ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना हांसी में दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गांव गुराना का रहने वाला है।

15 नवंबर को सुबह करीब पौने 8 बजे मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर मैसिज आया। जिसमें वॉट्सऐप पर कमाई करने की जानकारी दी गई। मैंने वॉट्सऐप चैट के माध्यम से उनसे बातचीत की। उन्होंने सबसे पहले मेरी जन्मतिथि पूछी और मैंने चैट के माध्यम से ही उनको बताई। उसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में बताया। जिसका नाम देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड है। उन्होंने मुझे बताया आप घर बैठे हमारी एप्लिकेशन के द्वारा 2200 से 6500 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है। जिसमें आपको कंपनी के कुछ खाने के ऑर्डर बुक करने होंगे। जिसके तहत आपको रोजाना कमीशन प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि आपको 10 हजार रूपएं पर 6 हजार का मुनाफा दिया जाएगा। उसके बाद मैंने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया और मुझे पहली बार ऑनलाइन काम करने पर 16 नवंबर को 1000 रुपए कमीशन मेरे खाता में डाल दिया। फिर उनके दूसरे नंबर से मेरे पास वॉट्सऐप मैसेज आया और मेरे को ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए समझाया गया।

काम करने के लिए मुझे एक टेलीग्राम ग्रूप का लिंक दे दिया और उसी के दौरान मेरे को पैसे डालने के लिए खाता नंबर दिए जाते थे। उससे अगले दिन 17 नवंबर को मैंने उनके द्वारा दिए गए खाते में 10 हजार रुपए फोन पे कर दिए। उसके बदले में मेरे को कुल 16 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसी प्रकार से मुझे 2-3 बार मुनाफा हुआ। मैने मुनाफा लेने के लिए उनके बताए गए अलग अलग खातों में 20 नवंबर को 60 हजार, 63 हजार, 40 हजार, 27391 और 52593 पीआई के माध्यम से डाल दिए। वहीं 1 लाख 42 हजार 500 रुपए नगद एक्सिस बैक के माध्यम से जमा करवाए।

फिर मैने उनको कमीशन के बारे में बोला तो उन्होंने कहा कि आप 5 लाख 64 हजार 172 रुपए ओर डाल दो। तभी आपको सारा पैसा मिलेगा। जब तक आप इतने पैसे ओर नही डालोगे आपको आपकी राशि वापस नहीं होगी। जबकि हमारी पहले ऐसी कोई शर्त नहीं थी। तब मुझे शक हुआ कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। तब मैने इसी सम्बन्ध में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद एक लिखित में शिकायत साइबर क्राइम थाना हांसी में दी। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hisar person missing: हांसी में स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा छात्रा का पिता

गांव से शनिवार को स्कूल के लिए गई थी छात्रा, पास के गांव की रहने वाली है छात्रा

Hisar person missing: हांसी में स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा छात्रा का पिता

 

Share this content:

Exit mobile version