Narnaund News: सोनिया दुहन ने छोड़ी एनसीपी पार्टी जल्द होगी कांग्रेस में शामिल

0 minutes, 15 seconds Read

Narnaund News: Sonia Duhan left NCP party, will soon join Congress

 

002 Narnaund News: सोनिया दुहन ने छोड़ी एनसीपी पार्टी जल्द होगी कांग्रेस में शामिल
गांधी से मुलाकात करती हुई सोनिया दुहन। फाइल फोटो 

हरियाणा न्यूज/नारनौंद : एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की नजदीकी माने जाने वाली हरियाणा की युवा नेत्री सोनिया दुहन ने पार्टी छोड़कर बड़ा झटका दे दिया है। इसके पीछे अजीत पवार का हाथ माना जा रहा है। की पार्टी को पूरी तरह से कमजोर किया जा सके। पिछले 2 वर्ष से सोनिया दोहन एनसीपी को मजबूत करने के लिए लगातार दिन रात काम कर रही थी। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए शरद पवार का हनुमान बनकर सरकार को टूटने से भी बचाया था। एनसीपी पार्टी में राष्ट्रीय छात्र विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दुहन ने एनसीपी पार्टी को छोड़कर सबको चौंका दिया। उनके जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया था।
0001 Narnaund News: सोनिया दुहन ने छोड़ी एनसीपी पार्टी जल्द होगी कांग्रेस में शामिल
सोनिया गांधी से बातचीत करती हुई सोनिया दुहन। फाइल फोटो 

युवा नेत्री सोनिया दुहन को एनसीपी पार्टी ने पूरा रूतबा था। उनको पार्टी में विद्यार्थी विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वर्किंग कमेटी की स्थाई सदस्य और राष्ट्रीय कार्यालय की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी हुई थी । किन्हीं कारणों से उन्होंने बुधवार को एनसीपी पार्टी को छोड़ने की घोषणा की। पार्टी छोड़ने के पीछे उनका कारण माना जा रहा है कि एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बेटी सांसद सुप्रिया सुले से उनका मनमुटाव होना माना जा रहा है। सोनिया दुहन कि पिछले काफी दिनों से कांग्रेस पार्टी के नेताओं से नजदीकियां बढ़ी हुई थी। इसको लेकर भी देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की मदद की थी। जबकि उनकी पार्टी के एक नेता करनाल में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे। शरद पवार उनके लिए रैली करने के लिए भी पहुंचे थे लेकिन सोनिया दुहन उस रैली में नहीं पहुंची थी। सोनिया दुहन का अगला कदम क्या होगा इस पर सभी नजर रखे हुए हैं। 
सोनिया दुहन ने 2013 में एनसीपी पार्टी का पूना में दामन थामा था। उन्होंने लगातार पार्टी के लिए काम किया। उनके काम को देखकर कुछ दिनों में उनकी शरद पवार के साथ उनकी बहुत नजदीकियां बढ़ गई थी। 2019 में महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी की सरकार तोड़ दी गई थी। बीजेपी ने एनसीपी के चार विधायकों को गुड़गांव के एक होटल में बंदी बना लिया था। सोनिया दुहन ने दिलेरी दिखाते हुए गुड़गांव के होटल से चारों विधायकों को निकाल कर महाराष्ट्र में दोबारा से बीजेपी की ढाई दिन की सरकार को तोड़कर दोबारा से एनसीपी की सरकार बनवा दी थी। 2022 में भी गोवा के उस होटल में पहुंच गई थी जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। शिंदे गुट के विधायकों को निकालने वाली थी। जहां से उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। किसान आंदोलन में किसानों का सहयोग किया और प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को भी झंडा फहराने से रोका था। महिला पहलवानों के समर्थन में जब वह दिल्ली जा रही थी तो रोहतक में उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी काफी नजदीकियां मानी जा रही है पिछले दिनों उनकी मुलाकात के फोटो भी काफी वायरल हुए थे। उस समय से ही प्रयास लग रहे थे कि सोनिया दुहन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं। सुप्रिया सुले से भी उनकी काफी नजदीकी आई आखिर ऐसा क्या हुआ कि सोनिया दुहन ने उन्हीं को टारगेट करके पार्टी को छोड़ा।
सोनिया दुहन से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने एनसीपी पार्टी को छोड़ दिया है। क्योंकि सुप्रिया सुले नेता बनने में नाकामयाब रही। कोई सेल्फी खिंचवाने से नेता नहीं बन जाता। पवार साहब हमारे नेता थे और रहेंगे। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के जवाब में उन्होंने कहा की बातचीत चल रही है। जल्द ही वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Top 50 Hindi News Today: weather update in India ; हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, राजनितिक गलियारों में चर्चा ,
Retired ADGP Shrikant Jadhav approaches High Court against Haryana government,
Haryana News Today : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने खट्टर पर साधा निशाना, मनोहर लाल खुद की सरकार की जरुरी उपलब्धियां गिनाना भूले,
Sirsa News Today: पराली से लदी ट्राली में बिजली की तारों से लगी आग
Haryana News Today : पति पत्नी के झगड़ा, पति ने लगाया फंदा
Hansi News Today: खेत में लगे एंगल हटाने को लेकर दो भाईयों ने तीसरे पर किया हमला, महिला सहित पांच घायल,
हिसार में हादसा : बाइक पर जा रहे युवक पर चौथी मंजिल से गिरा टिन और लोहे की एंगल, मौके पर ही मौत,
 हरियाणा के कॉलेजों में दाखिले के लिए 3 जून से आवेदन शुरू,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading