Narnaund News : भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार से हरियाणा की दुःखी – प्रोफेसर रामभगत

0 minutes, 17 seconds Read

 Narnaund News: Haryana unhappy with BJP-JJP coalition government – Professor Rambhagat

21nnd353 Narnaund News : भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार से हरियाणा की दुःखी - प्रोफेसर रामभगत
गांव डाटा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत। 

हरियाणा न्यूज नारनौंद : भाजपा जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से हरियाणा की जनता दुःखी हो चुकी है, क्योंकि इस सरकार में कहीं पर भी विकास की एक ही इतनी नहीं लगी और सरकार की नेता कागजों में विकास दिखाकर झूठी वाहवाही लूटने का जुमला जनता के सामने पेश कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है और आने वाले लोकसभा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से जुमलेबाज नेताओं को कारा जवाब देने का काम करेगी। उक्त शब्द कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत ने नारनौंद हल्के के गांव डाटा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने घर घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि भाजपा जजपा सरकार की जनविरोधी व समाज विरोधी नीतियों को घर घर जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करेंगे, साथ ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं व भविष्य में कांग्रेस जनहितैषी, मैडल लाओ पद पाओ, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने सहित किसान, मजबूर के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं शुरू की जाएंगी। ताकि भाजपा जजपा सरकार के शासन में शौषण के शिकार लोगों के हितों की रक्षा की जा सके। 

पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत ने कहा कि भाजपा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण आज हर विभाग के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करने में लगी हुई है। भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। इस भ्रष्टाचारी सरकार को बुखार फेंकने के लिए प्रदेश की जनता ने मन बना लिया। आने वाले समय में हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रदेश के किसान मजदूर कर्मचारी और बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक दिन कल्याणकारी नीति लागू कर प्रदेश को फिर से विकास के मामले में नंबर वन बनाने का काम करेगी। 

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है और सरकार ईश्वर कोई ध्यान नहीं दे रही। बल्कि भाजपा सरकार के नेता सरकारी खर्च करें अपनी पार्टी का गुणगान करने में लगे हुए हैं। भाजपा नेता देश व प्रदेश की जनता को असल मुद्दों से भटकने के लिए तरह-तरह के जुमले जनता के सामने पेश करो उन्हें गुमराह करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं लेकिन प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है और वह अब इन नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाले। सरकार सरकारी युवा प्राइवेट स्कूलों को बंद कर छात्रों को शिक्षा से संबंधित रखना चाहती है ताकि कोई छात्र शिक्षित होकर सरकार से रोजगार और उसके द्वारा करवाए जा रहे हैं विकास कार्यों का लेखा-जोखा न मांग ले। 

पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत ने कहा कि नारनौंद हल्के की सरकार में भागीदारी होने के बावजूद भी यहां पर विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगाई गई। भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने के लिए पोर्टल का खेल खेल रही है और इंपॉर्टेंट पर नहीं तो गरीबों के लिए कोई योजना है और ना ही किसानों के लिए। कांग्रेस के शासन में जिन गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लांट मुफ्त में देकर उन्हें छत मुहैया कराने की दिशा में कदम रखा था लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक उनके गरीबों को मकान बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा कांग्रेस के संकल्प को तुरंत प्रभाव से लागू किया जायेगा। जिससे प्रदेश फिर से खुशहाली, विकास, खेलों, शिक्षा व हर क्षेत्र में प्रदेश को नंबर वन बनाया जाएगा। उन्होंने हुए कहा कि जनविरोधी व भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए समाज के हर वर्ग को भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में एकजुट होने की जरुरत है।
इस अवसर पर सतपाल सरपंच, छत्रपाल ,जलदीप, सत्यवान, रोहताश, रामस्वरूप, रामफल, उदयबीर, कश्मीरी लाल, रामकेश, रामरूप,प्रवीन व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Latest News Hisar : हिसार में तेंदुआ घुसने से दहशत में लोग, तेंदुए को पकड़ने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत

Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता

जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी

पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर

Latest News Hisar: तीन मकानों में घुसा तेंदुआ: करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू, एक घायल

Jind Accident News Today: युवक की बस के नीचे आने से हो गई मौत; बहन करती रही भाई-भाभी और भतीजे का इंतजार

Latest News Rohtak : फौजी ने पत्नी को मारी गोली;  शुक्रवार को ही छुट्टी लेकर पहुंचा था घर, 7 जनवरी को साले की शादी में भी नहीं आया था आरोपित फौजी 

Latest News Jind: जींद की राजनीतिक पिच पर डिप्टी सीएम का मास्टर स्ट्रोक

निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार

मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार

All India inter University women football championship 

Haryana Politics News 

Share this content:


Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading