Narnaund News : बुजुर्ग के मकान पर पड़ोसी ने किया कब्जा, मकान पर पहुंचा तो दी धमकी

0 minutes, 23 seconds Read

 Narnaund News: Neighbor occupied the house of an elderly person, threatened him when he reached the house.

Screenshot_2022_1105_174208 Narnaund News : बुजुर्ग के मकान पर पड़ोसी ने किया कब्जा, मकान पर पहुंचा तो दी धमकी
पुलिस थाना नारनौंद।

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।

नारनौंद : हिसार जिले के गांव राजथल में एक बुजुर्ग के मकान पर उसके ही परिवार के पड़ोसी दंपति द्वारा कब्जा करने का मामला संज्ञान में आया है। हालांकि इस मकान पर पिछले कुछ सालों से एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा है और मामला विचाराधीन है। लेकिन अब बुजुर्ग ने नारनौंद थाने में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव राजथल निवासी सुरत सिंह ने बताया कि उसका गांव में एक मकान है और उस मकान पर पिछले दो सालों से एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा है और मामला विचाराधीन है। जबकि पिछले करीब तीन महीने से इस मकान पर उसके ही पड़ोसी बलजीत ने कब्जा किया हुआ है। जब वो अपने मकान को संभालने के लिए 15 अप्रैल को गया तो वहां पर बलजीत व उसकी पत्नी संतरो ने उसके साथ धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। जबकि इस मकान पर बिजली कनैक्शन उसके छोटे बेटे मुकेश के नाम पर लगा हुआ है। 

बुजुर्ग सुरत सिंह की शिकायत पर नारनौंद पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। क्योंकि मामला संतरो पत्नी बलजीत सिंह की तरफ से भी दर्ज करवाया गया है।

गौरतलब है कि बुजुर्ग सुरत सिंह के तीन बेटे हैं और उसने ये मकान अपने छोटे बेटे मुकेश को रहने के लिए दिया था। लेकिन बुजुर्ग ने अब शपथ पत्र देकर कहा है कि उसके पास रहने के लिए कोई छत नहीं है इसलिए वो पुस्तैनी मकान उसको रहने के लिए दिया जाए।

हालांकि इस मकान पर दो भाइयों के बीच विवाद चल रहा है और एसडीएम कोर्ट में मामला विचाराधीन है। हम किसी के पक्षधर नहीं है। अदालत जो फैसला सबूतों के आधार पर करेगी हरियाणा न्यूज टूडे उसका समर्थन करता है। क्योंकि दोनों भाइयों के आपसी झगड़े का हम कभी समर्थन नहीं करते हैं।

इस बारे में मुकेश कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार व अमरजीत सहित हम तीन भाई है जिसमें सबसे छोटा में हूं। राजथल गांव में शामलात भूमि में बने जिस मकान पर मेरा पिताजी कब्जा करने के लिए आया था व ताला लगाया है, वह मकान 2012 में मेरे  पारिवारिक बटवारे में आया था। मैने इस मकान पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च किया हुआ है। अमरजीत व सुरेश कुमार अपने पारिवारिक बटवारे में आए मकान 2016 मे बेच चुके है। मैने अपने परिवार की सहमति से बलजीत के साथ मकान का बदला किया हुआ है। इस बदले का संज्ञान पुलिस विभाग व एसडीएम कोर्ट नारनौंद को है। मेरे पिताजी के पास इस मकान का मलकियत का कोई सबूत नहीं है। मेरा पिताजी मकान पर जबरदस्ती कब्जा करके अमरजीत को देना चाहता है। एसडीएम कोर्ट नारनौंद में इस मकान का केस विचाराधीन है व इस मकान से सम्बन्धित जो भी फैसला एसडीएम कोर्ट नारनौंद करेगी हम उसकी पालना करेंगे। लेकिन किसी के घर में घुसकर उसको डराना धमकाना व अकेली महिला को गंदी गालियां देना, जान से मारने की धमकी देना एक संगीन अपराध है. यह कानून के खिलाफ़ है। इस मकान पर कब्जा करवाने में मेरी भाभी सुषमा पांचाल की मिलीभगत है।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर 

Hisar News Today : भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विरोध करने आए किसानों पर केस दर्ज

सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब एक करोड़ की डोडा चूरापोस्त से भरा ट्रक पकड़ा ! Big action by Sirsa Police
मामा-भानजा में हुई कहासुनी : मामा ने मारी लात से भानजे की मौत

Rohtak Ki Taaja Khabar: रोहतक में खेलने निकले दो भाई: बड़े का शव नहर में मिला, छोटे की तलाश जारी 

Hansi News Today : किसानों ने घटिया निर्माण सामग्री का आरोप, रूकवाया नहर के नाले का निर्माण कार्य ,

Won silver medal in Senior Asian Wrestling Championship :  बास गांव की बेटी हर्षिता मोर ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल ,

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading