Narnaund News: Protest held at BDPO office, villagers deprived of plots protested
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद क्षेत्र के माजरा के ग्रामीणों ने प्लाटों की मांग को लेकर बीडीपीओ कार्यालय नारनौंद में प्रदर्शन कर सैकड़ों लोगों ने सूची सौंपी। ग्रामीणों ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना द्वारा 100 गज के प्लाटों को लेकर पिछले कई वर्षों से आन्दोलन कर रहे हैं पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
मिशन एकता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मजदूर नेता कृष्ण माजरा ने बताया कि माजरा गांव के गरीब लोग अपनी मांग को लेकर पिछले 15 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। पर आज तक हमें कोई प्लाट नहीं मिला। माजरा ने बताया कि गांव के लोग हर उस पंचायत आधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा चुके हैं जो इस योजना से जुड़े हुए हैं साथ ही सरकार के विधायक, मंत्रियों को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं परन्तु आज तक हमारी किसी अधिकारी या विधायक, मंत्री ने हमारी समस्या नहीं सुनी है।
जब हम प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधायक, मंत्रियों को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं परन्तु आज तक हमारी किसी अधिकारी या विधायक,मंत्री ने हमारी समस्या नहीं सुनी है। जब हम प्रदेश के मुख्यमंत्री देगी, जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने 100.100 गज के प्लाट से वंचित रखा गया साथ ही जिन गांव में पंचायत के पास जमीन नहीं है उन्हे प्लाट खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशि देगी।
माजरा ने बताया जबकि हमारा गांव भी सरकार की योजना से वंचित हैं साथ ही ग्रामीणों ने लगभग 450 उन लोगों की भी सूची तैयार करके बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में दी है जिन लोगों को आज तक कोई प्लाट नहीं मिला है। माजरा ने बताया कि अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में प्लाट दिए जाएंगे जो लोग अब तक वंचित रह गए हैं। इस मौके पर सूरजमल, रामकेश पंच, अमन कुमार, सीता राम, नरेश, राजेश कुमार, जमना देवी, कमला देवी व सुंदर देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार,
Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,
नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.