Narnaund News : फर्जी तरीके से सरकारी योजना का उठाया लाभ; आरोपित नारनौंद क्षेत्र से गिरफ्तार

0 minutes, 3 seconds Read

Narnaund News: Accused arrested for taking benefit of government scheme fraudulently

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर 2.15 लाख रुपए का लाभ लेने का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर

नारनौंद उपमंडल की बास थाना पुलिस ने अपराधो पर लगाम लगाते हुए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाकर श्रम विभाग की स्कीम का लाभ लेने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान बास बादशाहपुर निवासी वजीर के रुप में हुई है। आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

बास थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बादशाहपुर की एक महिला सुमन की मौत हो गई थी। उसके पति वजीर सिंह ने 21 दिसंबर 2022 को पत्नी की मृत्यु का लाभ लेने के लिए लेबर विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन दिया था। मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार सुमन की मौत 2 दिसंबर 2022 दर्शी गई है। लेकिन जांच में सामने आया कि सुमन की मौत 20 दिसंबर 2022 को हुई है।

 

आरोपी ने अपनी पत्नी के मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु की तारीख बदलकर फर्जी कागजात तैयार करवाकर श्रम विभाग से स्कीम के तहत 2 लाख 15 हजार रुपए लिए थे। थाना बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading