Narnaund News : Class 9 student missing from Narnaund
हरियाणा न्यूज नारनौंद : नारनौंद कस्बे से नौंवी कक्षा का एक छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र के परिजनों के मुताबिक मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया था कि वापस नहीं आया। छात्र की तलाश में परिजन दो दिन से दिन रात इधर उधर भटक रहे हैं।
कस्बे के वार्ड नंबर 5 निवासी कुलदीप ने बताया कि वो जींद रोड़ पर मोटरसाइकिल मकैनिक का कार्य करता है और 16 वर्षीय बेटा चिराग नारनौंद के निजी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। मंगलवार को दोपहर बाद चिराग पूजा अर्चना करने के लिए हनुमान मंदिर में गया था। लेकिन देर रात तक भी वह वापस घर नहीं आया। देर तक घर नहीं आने के बाद जब वो चिराग की तलाश में मंदिर में पहुंचे लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद वह चिराग के दोस्तों वह अपनी जान पहचान की जगह पर भी उसकी खोजबीन की और तमाम रिश्तेदारियों में भी फोन कर संपर्क साधा, परंतु चिराग का कहीं से कोई पता नहीं चला। रात भर चिराग की तलाश में वह इधर-उधर घूमते रहे और बुधवार की दोपहर तक भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
नारनौंद के कुलदीप ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं जिनमें से बड़ी बेटी है और छोटा बेटा चिराग है। कुलदीप ने बताया कि इसकी शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में कर दी है। अगर किसी को चिराग के बारे में कोई सूचना मिले तो वह नारनौंद पुलिस थाने के फोन नंबर 0163233222, 8813089307 and 8813089329 पर संपर्क कर सूचना दे सकता है। इसके अलावा उसके मोबाइल नंबर 9812837619 पर भी जानकारी दे सकता है। अगर चिराग हरियाणा न्यूज की इस खबर को पढ़ रहा है तो वो तुरंत घर पहुंचे, क्योंकि उसकी मां और बहन सहित उसके पापा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार जिले में मकान को ताला तोड़कर आस्ट्रेलियन डॉलर, नकदी व आभूषण चोरी
हिसार में नवजात बच्चे का सिर व धड़ मिलने से फैली सनसनी
Jind News Today : जींद में ASI 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने निगला जहर
Haryana News Today : विदेशी लड़की और दिल्ली के युवक का हरियाणा के रिसार्ट में शव मिलने से मचा हड़कंप
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.