Narnaund News: Narnaund woman assaulted in Bass village
![]() |
Police station bass |
हरियाणा न्यूज नारनौंद : गांव बास में ठेके पर लिए बाग में घूमने से मना करने पर महिला के साथ जाति सूचक अपशब्द कहते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नारनौंद निवासी सुनीता ने बास पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलु कार्य करती है। उसका पति हिसार कोर्ट में क्लर्क है। उसके पति सुनील ने गांव बास निवासी राजवीर का अमरूद का बाग 2 अगस्त 2023 से एक साल के लिए ठेके पर लिया हुआ है। वहा खेत में ही रहने के लिए मकान बना हुआ है और सारा परिवार वहीं बास खेत में रह रहा है। 25 जनवरी को उसके तीनों बेटे उनके घर नारनौंद में गए हुए थे। 27 जनवरी को वह और उसकी 12 साल की बेटी खेत में बने मकान में काम कर रहे थे और उसका पति सुनील बाग में चक्कर लगाने के लिए गया हुआ था।
उसी दौरान बास निवासी राजबीर व नन्हा दोनों बाग में आए और दोनो वहां पर बाग में घुमने लगे। उसने उन दोनों को बाग में घुमने से मना कर दिया तो उन्होंने जाने से मना कर दिया और उसकी जातिसूचक अपशब्द कहे और उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर उसका पति भी वहां पर आ गया तो उन्होंने उसके पति के साथ भी गाली- गलौच की और उसकी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hisar accident news : ड्यूटी पर जा रहे दो बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने घसीटा, एक की मौत
Meham News Today : महम चौबीसी के गांव की दो महिलाओं सहित तीन ठगी के हुए शिकार
Haryana News Today: कुंडू खाप प्रधान को किया ब्लैकमेल ; बेटे व उसकी महिला मित्र पर केस
स्टूडियो में लगी आग ; मालिक व युवती झुलसे
जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी मामले में हिसार पुलिस की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.