Narnaund News: Bus conductor beaten up on Narnaund Uchana road, conductor alleges that the bus conductor snatched money and chain and fled from the spot
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
नारनौंद की ताजा खबर : नारनौंद उचाना मार्ग पर चलने वाली एक प्राइवेट बस कंडक्टर के साथ राखी आईटीआई के पास बाइक सवार करीब एक दर्जन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावर युवकों ने लूट के इरादे से हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घायल कंडक्टर को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन कोथ कलां निवासी परमजीत ने बताया कि वह सालासर बस सर्विस की एच आर 56बी-7731 पर कंडक्टर की नौकरी करता है और नारनौंद उचाना मार्ग पर बस चलती है। 10 अप्रैल बुधवार को बस उचाना से चलकर नारनौंद आ रही थी कि दोपहर करीब 11:43 बजे जैसे ही बस राखी आईटीआई के पास गामड़ा गांव वाले बस स्टैंड के पास पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने बस के आगे मोटरसाइकिल हटा दिया तो बस चालक को उन्हें बचाने के लिए ब्रेक देने पड़े।
बस कंडक्टर का आरोप है कि बस के रुकते ही करीब एक दर्जन युवक बस में चढ़ गए और उसके हाथ में रखा पैसों से भरा बैग छीनने लगे। जब उसने बैग बढ़ाने का प्रयास किया तो युवकों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इस मामले में उसे चोटें आई हैं और वो घायल हो गया। परमजीत का आरोप है कि हमलावरों ने गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था और उनमें से एक युवक बिना चेहरा ढके हुए था जिसकी पहचान कपड़ों गांव के अंकित के रूप में हुई। जबकि उनमें दो युवकों की पहचान बरवाला के नजदीकी गांव बधावड़ निवासी रमन व नरेश के तौर पर हुई। बाकी 8-10 युवकों को वह पहचान नहीं पाया।
परमजीत का आरोप है कि हमलावर उसके बैग में रखी नगदी वह उसके गले में से सोने की चेन तोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे। बस के चालक व अन्य सवारियों ने घायल बस कंडक्टर परमजीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
बस में सवाल कुछ लोगों ने बताया कि बस में टिकट को लेकर एक युवक और कंडक्टर के बीच बहस हुई थी तो युवक ने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया और कंडक्टर के साथ झगड़ा किया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्दी इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी कि युवकों ने हमला लूट के इरादे से किया था या कोई अन्य कारण था। अभी तक पुलिस ने घायल कंडक्टर परमजीत के बयान भी दर्ज नहीं किए हैं लेकिन परमजीत मीडिया के सामने लूट के इरादे से किया गया हमला बता रहा है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Hansi News Today: बुडाना गांव में बीजेपी जेजेपी के नेताओं की नो एंट्री, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.