Narnaund News: किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन, अधिकारियों को चेताया

0 minutes, 9 seconds Read

Narnaund News: If farmers do not get compensation, then farmers will soon stage big agitation

001 Narnaund News: किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन, अधिकारियों को चेताया
नारनौंद कस्बे के उप मंडल परिसर में किसान प्रदर्शन करते हुए।

हरियाणा न्यूज नारनौंद : भाजपा सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है। जोकि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सरकार ने किसानों खराब फसलों का मुआवजा आज तक भी जारी नहीं किया। इसको लेकर किसानों ने कस्बे की दादा देवराज धर्मशाला में बैठक करके सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और तहसीलदार मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा।

002 Narnaund News: किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान जल्द करेंगे बड़ा आंदोलन, अधिकारियों को चेताया
किसान तहसीलदार से समस्याओं को लेकर बातचीत करते हुए।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, बलवान लोहान, शिल्लु लोहान, हर्षदीप गिल, जगमेंदर, कृष्ण देपल, राजेश माजरा,रामकुमार शर्मा, जगबीर मलिक,मास्टर सतबीर, जंगी लोहान, रामफल,सुरेंद्र सैनी, जसवंत, बलवान बैरागी इत्यादि नहीं बताया कि काफी किसानों को सरकार ने मुआवजा देने से वंचित रखा है। किस चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हैं। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन सरसों फसल का करवाया था लेकिन गेहूं का दिखाया गया। खेड़ी चोपटा के किसानों का भी आज तक मुआवजा नहीं जारी किया गया। वहीं किसानों को खेतों में बिजली कम मात्रा में दी जा रही है। 

गांव मसूदपुर गांव में बिजली की केबल जली रहती है। जिसके कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पाती। ऐसी समस्या गांव राजथल के किसानों के साथ भी है। उनकी लाइन के तार काफी कंडम हो चुके हैं। हल्की सी आंधी आने पर पेड़ लाइन पर गिर जाते हैं। जिसके कारण उनकी बिजली बाधित रहती हैं। इस लाइन को तुरंत प्रभाव से बदला जाए। खेतों में किसानों को 10 घंटे बिजली दी जाए। किसानों ने नारनौंद के तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो किसान केसीसी कार्ड बनवाने के लिए जाता है उसको परेशान किया जाता है। भविष्य में ऐसा हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

तहसीलदार तरुण सिंह ने बताया कि किसान अपनी समस्याओं को लेकर मिले थे। उनकी समस्याएं सुन ली गई है। लिखित में शिकायत मांगी गई है। अगले सप्ताह उनकी कमेटी से बातचीत करके सभी समस्याएं सुलझा दी जाएंगी। बिजली से संबंधित जो समस्याएं हैं वह उनके अधिकारियों से मिलकर ठीक करवाई जाएगी।

खास खबर भी पढ़ें :-

जींद में पैसों के लेनदेन को लेकर पशु व्यापारी ने किया सुसाइड, जींद कैथल जिले के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार बंद का असर : प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को मिला आप नेता सहित अनेक संगठनों का समर्थन

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे अब इन जातियों के लोग, पीएम आवास योजना के लिए कौन कौन होंगे पात्र
Read More News Today‌on Google News ,

Hisar News Today: हिसार एसपी दीपक सहारण ने पुलिस से संबंधित सुनी 15 समस्याएं,

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading