Narnaund Nagar palika Election 2025 : तिकोणिय हुआ नारनौंद का मुकाबला, कौन किसको देगा मात ? क्या कहती है नारनौंद की जनता

0 minutes, 5 seconds Read
768-512-15624460-515-15624460-1655864529849 Narnaund Nagar palika Election 2025 :  तिकोणिय हुआ नारनौंद का मुकाबला, कौन किसको देगा मात ? क्या कहती है नारनौंद की जनता
 Narnaund Nagar palika Election 2025 :  चुनाव चिन्ह मिलते ही तिकोणिय हुआ नारनौंद का मुकाबला

नारनौंद नगरपालिका का चुनाव ( Narnaund Nagar palika Election 2025 ) जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही कस्बे में चुनावी पारा चढऩे लगा है। हर चौराहे व बैठकों में इन दिनों चुनावी चर्चा ही सुनाई दे रही है। महिलाएं भी इस चुनावी रण में अपनी रणनीति बनाने में किसी से पीछे नहीं है। नामांकन वापस लेने के दिन चेयरमैंन पद के दो और पार्षद पद के 6 उम्मीदारों ने नामांकन वापस ले लिए। उसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए गए। 

नारनौंद शहर के  वोटर इस बार सीधे अपने चेयरमैंन पद के लिए 2 मार्च को मतदान करेंगे। ऐसा पहली बार होगा कि नारनौंद की जनता सीधे चेयरमैंन पद के लिए मतदान करेगी। इस चुनावी रण की चर्चा हर चौराहे, दुकानों व बैठकों में सुनाई देने लगी है। जब बुजुर्ग या युवा कहीं पर भी हुक्के पर बैठते हैं तो केवल चुनावी चर्चा करते हुए उम्मीदवारों के समर्थक अपने अपने उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए वोटों के गणित में जोड़ घटा करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। 

इस बार नारनौंद के मतदाताओं की नजर पार्षदों की तुलना में चेयरमैंन उम्मीदवारों के प्रति काफी उत्साह से देखा जा रहा है। नारनौंद के चुनावी रण में चेयरमैंन पद के लिए इस बार तिकौणिय मुकाबला होने के आसार बने हुए हैं। एक तरफ समाज सेवी शमशेर कुकन चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नजदीकी कु लदीप गौतम भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। साथ ही सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम के भाई भीम सैन गौतम भी चुनावी मुकाबले में आते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। 

जब हरियाणा न्यूज की टीम ने नारनौंद शहर के चुनावी मौहाल को जानने की कौशिश की तो मतदाताओं की अपनी अपनी पसंद दिखाई दी तो कोई शहर के मुद्दों व समस्याओं पर मतदान करने की बात करता हुआ दिखाई दिया। सावित्री, शकुंतला, रेखा, कविता, रीना इत्यादि महिलाओं ने बताया कि नारनौंद में पिछले काफी समय से सफाई व्यवस्था और बंदरों की समस्या बनी हुई है। पिछले चेयरमैंन व उम्मीदवार ने कस्बे में कोई विकास कार्य नहीं करवाए। जो भी लोगों को साफ सुधरा शहर व बंदरों ने निजात दिलवाने का ठोस वायदा करेगा उसको ही वोट करेंगे। 

मोनू लोहान, कुकी लोहान, सोनू लोहान, संदीप लोहान, राजपाल रापडिय़ा, राजू, राजेश, दिनेश इत्यादि ने बताया कि काफी उम्मीदवार हर चुनाव में खुद या अपने परिवार से किसी को खड़ा कर देते हैं। लेकिन वो दूसरों को मौका नहीं देना चाहते। हमें एक ही उम्मीदवार या उसके परिवार को वोट देने की बजाय किसी नए उम्मीदवार को भी इस चुनाव में मौका देना चाहिए। क्योंकि पुराने पार्षदों व चेयरमैंनों का कामकाज हम पहले ही देख चुके हैं। हमारे वोट लोकतंत्र का हवाला देकर फ्री में ले जाते हैं और चेयरमैंन पद के लिए वो पार्षद बनने पर हमारे वोट को लाखों रूपए में बेच देते थे। लेकिन इस बार हमें अपने मत से चेयरमैंन चुनने का मौका मिल रहा है। हम कस्बे के विकास करवाने वाले उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर उसको विजयी बनाने का काम करेंगे। 

सुशील, राजेश, मंदीप, सचिन, अनिल, पप्पू, बिट्टू, सतबीर इत्यादि ने बताया कि पिछले चुनाव तक पार्षद का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार कस्के की जनता को गुमराह करते रहे हैं। लेकिन पिछली दफा उनकी सारी पोल पट्टी खुल गई जब एक पार्षद के घर से लाखों रूपए मिलने पर उसने दूसरे पार्षद पर चेयरमैंन पद के वोट देने के लिए खरीदने का आरोप लगाया गया। इसलिए अब तक जो भी पार्षद या चेयरमैंन रहे हैं उनकी प्रोपट्री और इंकम की जांच होनी चाहिए। क्योंकि जिसके घर में साइकिल नहीं था आज वो फैक्ट्री चला रहे हैं साथ ही उनके रहन सहन में भी काफी बदलाव आ गए हैं। एकाएक उनकी इनकम और प्रोपट्र्री इतनी कैसे बढ़ गई। 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading